भजन

भजन: अम्बे रानी ने, अपना समझ कर मुझे I – Bhajan: Ambe Rani Ne Apna Samjh Kar Mujhe – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – कविता में अम्बे रानी (माँ दुर्गा) की महिमा और उनकी कृपा का वर्णन है, जो भक्त को अपने दर पर बुलाकर आनंदित करती हैं।
  • – विघ्नहर्ता विनायक (गणेश) और अन्य देवताओं के माध्यम से माँ की स्तुति और उनके आशीर्वाद का महत्व बताया गया है।
  • – माँ की भक्ति से पाप धुल जाते हैं और भाग्य खुलता है, जिससे भक्त के जीवन में शुभ लाभ होता है।
  • – ब्रह्मा ने व्यास को नए वेद का ज्ञान दिया, जो माँ की महिमा को और भी बढ़ाता है।
  • – कविता में गुरु और देवताओं की कृपा का भी उल्लेख है, जो भक्त के जीवन में करुणा और आशीर्वाद लाती है।
  • – बार-बार दोहराए गए पद “अम्बें रानी ने अपना समझ कर मुझे अपने दर पे बुलाया, मजा आ गया” से माँ के प्रति भक्त की गहरी श्रद्धा और आनंद व्यक्त होता है।

Thumbnail for bhajan-ambe-rani-ne-apna-samjh-kar-mujhe-lyrics

भजन के बोल

अम्बे रानी ने,
अपना समझ कर मुझे,
अपने दर पे बुलाया,
मजा आ गया,
शेरा वाली ने,
अपना समझ कर मुझे,
अपने दर पे बुलाया,
मजा आ गया,
विघ्नहर्ता विनायक ने,
शुभ लाभ को,
माँ की महिमा बताया,
मजा आ गया,
पाप सब धूल गया,
भाग्य ही खुल गया,
चरणों में सिर झुकाया,
मजा आ गया,
अम्बें रानी ने,
अपना समझ कर मुझे,
अपने दर पे बुलाया,
मजा आ गया ॥
भैरव खुश हो गए,
ध्यान में खो गए,
और हनुमान,
श्री राम जपने लगे,
ब्रम्हा ने व्यास को,
एक नए वेद का,
ज्ञान फिर से कराया,
मजा आ गया,
अम्बें रानी ने,
अपना समझ कर मुझे,
अपने दर पे बुलाया,
मजा आ गया ॥
स्तुति माँ की करने,
लगा स्वर्ग में,
देवताओं सहित,
वज्र ‘देवेंद्र’ का,
कृपा ‘कुलदीप’ पर,
करके करुणामयी,
‘गुरु ब्रजमोहन’ पर,
करके करुणामयी,
तूने जो कुछ लिखाया,
मजा आ गया,
अम्बें रानी ने,
अपना समझ कर मुझे,
अपने दर पे बुलाया,
मजा आ गया ॥
अम्बे रानी ने,
अपना समझ कर मुझे,
अपने दर पे बुलाया,
मजा आ गया,
शेरा वाली ने,
अपना समझ कर मुझे,
अपने दर पे बुलाया,
मजा आ गया,
विघ्नहर्ता विनायक ने,
शुभ लाभ को,
माँ की महिमा बताया,
मजा आ गया,
पाप सब धूल गया,
भाग्य ही खुल गया,
चरणों में सिर झुकाया,
मजा आ गया,
अम्बें रानी ने,
अपना समझ कर मुझे,
अपने दर पे बुलाया,
मजा आ गया ॥

यह भी जानें:  पिछम धरा में राजा रामदेव वे जोधा अजमल वाला भजन लिरिक्स - Pichham Dhara Mein Raja Ramdev Ve Jodha Ajmal Wala Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like