भजन

भजन: अंजनी के लाल तुमको, मेरा प्रणाम हो – Bhajan: Anjani Ke Lal Tumko Mera Pranam Ho – Bhajan: Anjani Ke Lal Tumko, Mera Pranam Ho – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह गीत भगवान हनुमान की महिमा और उनकी वीरता का वर्णन करता है, जिन्हें अंजनी के लाल के रूप में संबोधित किया गया है।
  • – हनुमान का रूद्र और रणबाकुर रूप दर्शाया गया है, जो अत्यंत भयंकर और शक्तिशाली हैं।
  • – उनकी अतुलनीय शक्ति और साहस का उल्लेख किया गया है, जो समुद्र पार करने और दुष्टों का संहार करने में सक्षम है।
  • – हनुमान द्वारा अक्षय मार वाटिका और सोने की लंका का नाश करने की कथा का वर्णन है।
  • – बार-बार हनुमान को शत-शत और कोटि-कोटि प्रणाम अर्पित किए गए हैं, जो उनकी महिमा को दर्शाता है।

Thumbnail for bhajan-anjani-ke-lal-tumko-mera-pranam-ho-lyrics

भजन के बोल

अंजनी के लाल तुमको,
मेरा प्रणाम हो,
शत शत प्रणाम,
कोटि कोटि प्रणाम हो,
अँजनी के लाल तुमको,
मेरा प्रणाम हो ॥
रूद्र रूप में तुम हो शंकर,
अति रणबाकुर रूप भयंकर,
रूद्र रूप में तुम हो शंकर,
अति रणबाकुर रूप भयंकर,
कनक भूधरा तन को प्रणाम हो,
अँजनी के लाल तुमको,
मेरा प्रणाम हो ॥
सत योजन किया सागर पारा,
तुम्हरे बल को नहीं सुमारा,
सत योजन किया सागर पारा,
तुम्हरे बल को नहीं सुमारा,
तुम तो प्रभु अतुलित बलधाम हो,
अँजनी के लाल तुमको,
मेरा प्रणाम हो ॥
अक्षय मार वाटिका उजारि,
सोने की लंका पल में है जारी,
अक्षय मार वाटिका उजारि,
सोने की लंका पल में है जारी,
दुष्ट दलन तुम वीर हनुमान हो,
अँजनी के लाल तुमको,
मेरा प्रणाम हो ॥
अंजनी के लाल तुमको,
मेरा प्रणाम हो,
शत शत प्रणाम,
कोटि कोटि प्रणाम हो,
अँजनी के लाल तुमको,
मेरा प्रणाम हो ॥

यह भी जानें:  भजन: आए मैया के नवराते - Bhajan: Aaye Maiya Ke Navrate - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like