मुख्य बिंदु
- – अंजनी के लाला (भगवान) पर पूर्ण भरोसा रखना चाहिए क्योंकि उनका हर कार्य अच्छा ही होता है।
- – जीवन में कठिनाइयाँ और कांटे आएंगे, लेकिन उन्हें शिकायत नहीं करनी चाहिए, बल्कि उनकी कृपा और इशारों को समझना चाहिए।
- – भगवान हमेशा हमारे आस-पास होते हैं, हमें बस उनका एहसास करना होता है, वे अंधेरे में दीपक की तरह मार्गदर्शन करते हैं।
- – जीवन के हर कदम पर भगवान का साथ होता है, इसलिए मन में उनका स्थान बनाकर उनसे जुड़ा रहना चाहिए।
- – विधि और नियति को कोई बदल नहीं सकता, भगवान की लीला में विश्वास रखकर घबराना नहीं चाहिए क्योंकि वे फिर से उजड़ा हुआ चमन सजाएंगे।
- – भगवान ही हमारा सच्चा सहारा हैं, उनके सिवा कोई हमारी पीड़ा नहीं सुन सकता, इसलिए उनके हाथों पर भरोसा रखना चाहिए।

भजन के बोल
अंजनी के लाला पे,
भरोसा जो होगा,
जो कुछ भी होगा,
अच्छा ही होगा ॥
कांटे मिले तो,
शिकायत ना करना,
उसकी कृपा के,
इशारे समझना,
बिगड़ी वो तेरी,
बनाता ही होगा,
जो कुछ भी होगा,
अच्छा ही होगा ॥
ढूंढेगा जो तू,
तुझे ना दिखेगा,
आस पास है वो,
एहसास होगा,
अंधेरे में दिपक,
जलाता ही होगा,
जो कुछ भी होगा,
अच्छा ही होगा ॥
इतना समझ ले,
कदम को बड़ा ले,
तेरे साथ है वो,
मन में बिठाले,
मन में वो बैठा,
बुलाता ही होगा,
जो कुछ भी होगा,
अच्छा ही होगा ॥
विधि का विधान कोई,
बदल ना पाये,
लीलानंद है तो,
क्यों घबराये,
उजड़ा चमन फिरसे,
सजाता वो होगा ,
जो कुछ भी होगा,
अच्छा ही होगा ॥
सहारा तुझे सिर्फ,
उनसे मिलेगा,
उनके सिवा तेरी,
कोई ना सुनेगा,
सिर पे वो हाथ तेरे,
फिरता ही होगा,
जो कुछ भी होगा,
अच्छा ही होगा ॥
अंजनी के लाला पे,
भरोसा जो होगा,
जो कुछ भी होगा,
अच्छा ही होगा ॥
