भजन

भजन: अनमोल तेरा जीवन, यूँ ही गँवा रहा है – Bhajan: Anmol Tera Jeevan Yuhi Ganwa Raha Hai – Bhajan: Anmol Tera Jeevan, Yoon Hi Ganwa Raha Hai – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – जीवन अनमोल है, लेकिन इसे व्यर्थ गँवाया जा रहा है और मंजिल का पता नहीं चल रहा।
  • – सपनों में खोकर समय बर्बाद करना सही नहीं, क्योंकि जीवन अनिश्चित और क्षणभंगुर है।
  • – कर्मों का फल अवश्य मिलता है, इसलिए अपने कर्मों पर ध्यान देना आवश्यक है।
  • – ममता और मोह के बंधन कभी-कभी हमें दुखी करते हैं, जबकि सच्चा साथी केवल कर्म और भगवान हैं।
  • – मन में भेदभाव और ईर्ष्या होने पर हम भगवान से दूर हो जाते हैं, इसलिए दिल को साफ रखना चाहिए।
  • – जीवन की सच्ची खुशी और सफलता अपने अंदर भगवान को पहचानने और सही मार्ग पर चलने में है।

Thumbnail for bhajan-anmol-tera-jeevan-yun-hi-ganwa-raha-hai-lyrics

भजन के बोल

अनमोल तेरा जीवन,
यूँ ही गँवा रहा है,
किस ओर तेरी मंजिल,
किस ओर जा रहा है,
अनमोल तेंरा जीवन,
यूँ ही गँवा रहा है ॥
सपनो की नींद में ही,
यह रात ढल न जाये,
पल भर का क्या भरोसा,
कही जान निकल ना जाये,
गिनती की है ये साँसे,
यूँ ही लुटा रहा है ।
किस ओर तेरी मंजिल,
किस ओर जा रहा है,
अनमोल तेंरा जीवन,
यूँ ही गँवा रहा है ॥
जायेगा जब यहाँ से,
कोई ना साथ देगा,
इस हाथ जो दिया है,
उस हाथ जा के लेगा,
कर्मो की है ये खेती,
फल आज पा रहा है ।
किस ओर तेरी मंजिल,
किस ओर जा रहा है,
अनमोल तेंरा जीवन,
यूँ ही गँवा रहा है ॥
ममता के बन्धनों ने,
क्यों आज तुझको घेरा,
सुख में सभी है साथी,
कोई नहीं है तेरा,
तेरा ही मोह तुझको,
कब से रुला रहा है ।
किस ओर तेरी मंजिल,
किस ओर जा रहा है,
अनमोल तेंरा जीवन,
यूँ ही गँवा रहा है ॥
जब तक है भेद मन में,
भगवान से जुदा है,
खोलो जो दिल का दर्पण,
इस घर में ही खुदा है,
सुख रूप हो के भी तू,
दुःख आज पा रहा है ।
किस ओर तेरी मंजिल,
किस ओर जा रहा है,
अनमोल तेंरा जीवन,
यूँ ही गँवा रहा है ॥
अनमोल तेरा जीवन,
यूँ ही गँवा रहा है,
किस ओर तेरी मंजिल,
किस ओर जा रहा है,
अनमोल तेंरा जीवन,
यूँ ही गँवा रहा है ॥

यह भी जानें:  मेरे बाबा जी हूण ता करो तुसी भलिया भजन लिरिक्स - Mere Baba Ji Hoon Ta Karo Tusi Bhaliya Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like