भजन

भजन: अपने रंग रंगलो गजानन – Bhajan: Apne Rang Ranglo Gajanan – Bhajan: Apne Rang Ranglo Gajanan – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – गीत में गजानन (भगवान गणेश) के प्रति गहरा प्रेम और भक्ति व्यक्त की गई है।
  • – कवि का पूरा दिल और मन गजानन के रंग में रंग गया है, और उसने अपने आप को पूरी तरह समर्पित कर दिया है।
  • – अंधेरी रात और कठिनाइयों के बीच गजानन को अपना सहारा और किनारा बताया गया है।
  • – गजानन के दर्शन और नाम जपने से जीवन में सुख और शांति का अनुभव होता है।
  • – सांसों की माला अर्पित कर, कवि अपनी भक्ति और प्रेम को प्रकट करता है।
  • – गजानन के बिना जीवन अधूरा और तड़पता हुआ बताया गया है, जो उनकी महत्ता को दर्शाता है।

Thumbnail for bhajan-apne-rang-ranglo-gajanan-lyrics

भजन के बोल

अपने रंग रंगलो गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया,
दिल तुम्हारा हो गया देवा,
दिल तुम्हारा हो गया,
कुछ रहा ना मुझ में मेरा,
सब तुम्हारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया ॥
हर तरफ काली घटाएँ,
छाई अँधेरी रात थी,
बिच भंवर डोली थी नैया,
तू किनारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया ॥
हर जपूँ मैं नाम तेरा,
तेरी चोखट मिल जाए,
तुमने रख दिया हाथ सिर पे,
क्या नज़ारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया ॥
सांसो की माला बना के,
अर्पण कर दूँ मैं तुझे,
जबसे देखि सूरत ये तेरी,
जग से प्यारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया ॥
मूषक चढ़ आओ ओ देवा,
मन में दरश की प्यास जगी,
‘अर्चू’ तड़पे है तुम बिन,
जान से प्यारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया ॥
अपने रंग रंगलो गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया,
दिल तुम्हारा हो गया देवा,
दिल तुम्हारा हो गया,
कुछ रहा ना मुझ में मेरा,
सब तुम्हारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया ॥

यह भी जानें:  शिव भजन: भोले आप की कृपा से, सब काम हो रहा है - Shiv Bhajan: Bhole Aapki Kirpa Se Sab Kaam Ho Raha Hai - Bhajan: Shiv Bhajan: Bhole Aap Ki Kripa Se, Sab Kaam Ho Raha Hai - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like