भजन

भजन: अपनी शरण में रखलो मां – Bhajan: I – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह गीत माँ के प्रति भक्ति और समर्पण की भावना व्यक्त करता है, जहाँ सभी संसार को छोड़कर केवल माँ की शरण में आने की बात कही गई है।
  • – माँ को भोली, करुणामयी और प्यारी स्वरूप में दर्शाया गया है, जो सभी की मनोकामनाएँ पूरी करती हैं।
  • – गीत में माँ के शेरोवाली रूप का वर्णन है, जो उनके भवन की शोभा बढ़ाता है और गंगा की धरा उनके चरणों से जुड़ी है।
  • – भक्त माँ को विभिन्न प्रकार के भेंट चढ़ाते हैं, जैसे सुआ चोला, चुनरी, सोने का छतर और मुंदरी, पर माँ के लिए कोई बड़ा या छोटा भेंट मायने नहीं रखता।
  • – माँ की करुणा सभी पर समान रूप से बरसती है और वह अपने चरणों को सभी भक्तों के लिए दास बनाती हैं।
  • – यह गीत माँ की शरण में आने और उनकी रक्षा में रहने का आग्रह करता है, जिससे भक्तों को शांति और सुरक्षा मिलती है।

Thumbnail for bhajan-apni-sharan-mein-rakh-lo-maa-lyrics

भजन के बोल

छोड़ के सारे जग को आये,
तेरी शरण में माँ,
अपनी शरण में रखलो माँ,
अपनी शरण में रखलो मां,
मेरी माँ मेरी माँ,
भोली माँ मेरी माँ ॥
शेरोवाली मैया तेरे,
भवन की शोभा न्यारी,
बीच गुफा में बैठी मैया,
लगती प्यारी प्यारी,
गंगा की धरा बहती है,
तेरे चरण में माँ,
अपनी शरण में रखलो मां,
अपनी शरण में रखलो मां,
मेरी माँ मेरी माँ,
भोली माँ मेरी माँ ॥
कोई चढ़ावे सुआ चोला,
कोई चढ़ावे चुनरी,
सोने का कोई छतर चढ़ावे,
कोई चढ़ावे मुंदरी,
ना छोटा ना बड़ा है,
कोई तेरी नज़र में माँ,
अपनी शरण में रखलो मां,
अपनी शरण में रखलो मां,
मेरी माँ मेरी माँ,
भोली माँ मेरी माँ ॥
शेरोवाली मैया मेरी,
सब पे करुणा करती,
जो भी आये मनसा लेकर,
मनसा पूरी करती,
‘चंद्र’ को भी अपने चरणों का,
दास बना लो माँ,
अपनी शरण में रखलो मां,
अपनी शरण में रखलो मां,
मेरी माँ मेरी माँ,
भोली माँ मेरी माँ ॥
छोड़ के सारे जग को आये,
तेरी शरण में माँ,
अपनी शरण में रखलो माँ,
अपनी शरण में रखलो मां,
मेरी माँ मेरी माँ,
भोली माँ मेरी माँ ॥

यह भी जानें:  मेहंदीपुर के बाला जी मैं तेरे दर पे आऊँगा भजन लिरिक्स - Mehandipur Ke Bala Ji Main Tere Dar Pe Aaunga Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like