धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
मुख्य बिंदु
- – नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ शेरावाली की पूजा और भजन का आयोजन किया जाता है।
- – माँ को लाल चुनर और चोला अर्पित कर उनकी आराधना की जाती है।
- – देवी-देवताओं की उपस्थिति में भक्त झूमकर भजन गाते हैं और खुशियाँ मनाते हैं।
- – माँ की शरण में शीश झुकाने से सभी बिगड़ी हुई बातें सही हो जाती हैं।
- – नवरात्रि की रात भर उत्साह और भक्ति के साथ झूमते हुए मनाई जाती है।

भजन के बोल
अरे आये रे आये नवरात रे,
आज झूमो रे झूमो सारी रात रे,
आज झूमो रे झूमो सारी रात रे ॥
माँ शेरोवाली की ज्योत जगी है,
दुल्हन सी मैया देखो सजी है,
देवी देवता भी आए है साथ रे,
आज झूमो रे झूमो सारी रात रे,
आज झूमो रे झूमो सारी रात रे ॥
लाल चुनर माँ को चोला चढ़ाओ,
झूम झूम के भजन माँ के गाओ,
सारे खुशियां मनाओ हाँ आज रे,
आज झूमो रे झूमो सारी रात रे,
आज झूमो रे झूमो सारी रात रे ॥
माँ शेरावाली से लगन लगा ले,
माँ की शरण में शीश झुका ले,
आज बिगड़ी बनेगी बात रे,
आज झूमो रे झूमो सारी रात रे,
आज झूमो रे झूमो सारी रात रे ॥
अरे आये रे आये नवरात रे,
आज झूमो रे झूमो सारी रात रे,
आज झूमो रे झूमो सारी रात रे ॥
भजन वीडियो
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
