भजन

भजन: – Bhajan: अरे रे मेरा बजरंग बाला – Bhajan: Are Re Mera Bajrang Bala – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – बजरंग बाला (हनुमान जी) सभी का रक्षक और संरक्षक हैं, जिनकी महिमा पूरी दुनिया मानती है।
  • – वे अंजनी के पुत्र और पवनपुत्र हैं, जिनकी शक्ति और भक्ति अपार है।
  • – बजरंग बाला का हृदय भगवान राम के प्रति समर्पित है और वे राम की सेवा और पूजा में लगे रहते हैं।
  • – उनका रूप लाल चोला और सिंदूर से सजा होता है, जो उनकी वीरता और शक्ति का प्रतीक है।
  • – बजरंग बाला काल (मृत्यु) को भी डराते हैं और सभी भक्तों की रक्षा करते हैं।
  • – उनकी भक्ति और शक्ति के कारण वे सभी के लिए एक महान और बलवान देवता माने जाते हैं।

Thumbnail for bhajan-are-re-mera-bajrang-bala-lyrics

भजन के बोल

अरे रे मेरा बजरंग बाला,
सभी का है रखवाला,
दुनिया ने मानी यही बात है,
कोई कहे बालाजी का,
नाम है महान,
कोई कहे बालाजी,
है वीर बलवान,
कोई कहे रखते है,
सबका ही ध्यान,
कोई कहे पूजता है,
सारा ही जहान,
अरे रे मेरा बजरँग बाला,
सभी का है रखवाला,
दुनिया ने मानी यही बात है ॥
अंजनी के लाला की है,
शक्ति विशाल,
पवन दुलारे की है,
भक्ति महान,
चरणों में अर्जी,
जिसने दी डाल,
उसको ही करते है,
बालाजी निहाल,
अरे रे मेरा बजरँग बाला,
सभी का है रखवाला,
दुनिया ने मानी यही बात है ॥
राम राम रटते है,
ये तो सुबहो शाम,
राम को ही भजते है,
ये तो आठों याम,
इनके ह्रदय में,
बैठे सियाराम,
राम की सेवा पूजा,
राम का ही काम,
अरे रे मेरा बजरँग बाला,
सभी का है रखवाला,
दुनिया ने मानी यही बात है ॥
बालाजी के तन पे है,
चोला लाल लाल,
तन पे सिंदूर लगा,
रंग लाल लाल,
हाथ माहि मोटा मोटा,
घोटा है विशाल,
‘रवि’ कहे इनसे तो,
डरता है काल,
अरे रे मेरा बजरँग बाला,
सभी का है रखवाला,
दुनिया ने मानी यही बात है ॥
अरे रे मेरा बजरंग बाला,
सभी का है रखवाला,
दुनिया ने मानी यही बात है,
कोई कहे बालाजी का,
नाम है महान,
कोई कहे बालाजी,
है वीर बलवान,
कोई कहे रखते है,
सबका ही ध्यान,
कोई कहे पूजता है,
सारा ही जहान,
अरे रे मेरा बजरँग बाला,
सभी का है रखवाला,
दुनिया ने मानी यही बात है ॥

यह भी जानें:  बेगा आवो जी गजानंद रमता आवो जी भजन लिरिक्स - Bega Aavo Ji Gajanand Ramta Aavo Ji Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like