भजन

भजन: अयोध्या करती है आव्हान – Bhajan Ayodhya Karti Hai Awhan – Bhajan: Ayodhya Karti Hai Awhan – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – अयोध्या में भव्य और ठाट-बाट से राम मंदिर निर्माण का आव्हान किया गया है।
  • – राम मंदिर निर्माण को हिन्दुओं की आन-प्रतिष्ठा से जोड़ा गया है और इसे पूरा करने का संकल्प व्यक्त किया गया है।
  • – कार सेवकों के बलिदान और विभिन्न हिन्दू संगठनों जैसे शिवसेना, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, विश्वहिंदू परिषद के समर्थन का उल्लेख है।
  • – राम मंदिर के बनने से भारत में रामराज्य की स्थापना और राम भक्तों के हृदय में खुशहाली आने की उम्मीद जताई गई है।
  • – सभी रघुवर की संतान को सजग होकर मंदिर निर्माण के कार्य में जुटने का आह्वान किया गया है।
  • – जय श्री राम के नारे के साथ हिन्दू एकता और श्रद्धा की भावना को प्रबल किया गया है।

Thumbnail for bhajan-ayodhya-karti-hai-aavhan-lyrics

भजन के बोल

अयोध्या करती है आव्हान,
ठाट से कर मंदिर निर्माण ॥
अयोध्या करती है आव्हान,
ठाट से कर मंदिर निर्माण,
शीला की जगह लगा दे प्राण,
बिठा दे वहां राम भगवान ।
सजग हो रघुवर की संतान,
ठाट से कर मंदिर निर्माण ।
हिन्दू है तो हिन्दुओ की आन मत जाने दे,
राम लला पे कोई आंच मत आने दे,
कायर विरोधियो को शोर मचाने दे,
जय श्री राम,
कायर विरोधियो को शोर मचाने दे,
लक्ष्य पे रख तू ध्यान ।
अयोध्या करती है आव्हान,
ठाट से कर मंदिर निर्माण ॥
मंदिर बनाने का पुराना अनुंबध है,
सब तेरे साथ पूरा पूरा प्रबंध है,
कार सेवको के बलिदान की सौगंध है,
जय श्री राम,
कार सेवको के बलिदान की सौगंध है,
बढ़ चल वीर जवान ।
अयोध्या करती हैं आव्हान,
ठाट से कर मंदिर निर्माण ॥
इत शिवसेना उत बजरंग दल है,
दुर्गावाहिनी में शक्ति प्रबल है,
प्रण विश्वहिंदू परिषद का अटल है,
जय श्री राम,
प्रण विश्वहिंदू परिषद का अटल है,
जो हिमगिरि की चट्टान ।
अयोध्या करती है आव्हान
ठाट से कर मंदिर निर्माण ।
जिस दिन राम का भवन बन जाएगा,
उस दिन भारत में राम राज आएगा,
राम भक्तो का ह्रदय मुस्काएगा,
जय श्री राम,
राम भक्तो का ह्रदय मुस्काएगा,
खिलते कमल समान ।
अयोध्या करती है आव्हान
ठाट से कर मंदिर निर्माण ।
सजग हो रघुवर की संतान
ठाट से कर मंदिर निर्माण ।
॥ जय श्री राम ॥

यह भी जानें:  हस हस मीठो जग में बोलनो रे हंसला भजन लिरिक्स - Has Has Meetho Jag Mein Bolno Re Hansla Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like