भजन

भजन: अयोध्या राम की है वहाँ राम विराजेंगे – Bhajan: – Bhajan: Ayodhya Ram Ki Hai Waha Ram Virajenge – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – अयोध्या को भगवान राम के स्वागत और उनके आगमन के लिए सजाया जाएगा।
  • – राम के प्रति गहरा श्रद्धा और भक्ति व्यक्त की गई है, जो उनके आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
  • – राम को रघुवर, सियावर और त्रेता युग के नायक के रूप में सम्मानित किया गया है।
  • – राम के आगमन से अयोध्या में खुशी और हर्ष का माहौल बनेगा।
  • – भगवान राम की कृपा से जीवन में सुख-शांति और मोक्ष की प्राप्ति होगी।

Thumbnail for bhajan-ayodhya-ram-ki-hai-vahan-ram-virajenge-lyrics

भजन के बोल

अयोध्या राम की है,
वहाँ राम विराजेंगे,
हम भगवाधारी है,
बस राम ही गायेंगे,
मेरे राम के स्वागत मे,
अयोध्या को सजायेंगे ॥
पलके भी बिछा दी है,
बड़ी राह निहारी है,
रघुवर चले आओ,
मेरे राम चले आओ,
फूल राहों मे बिछायेंगे,
मेरे राम के स्वागत मे,
अयोध्या को सजायेंगे ॥
सियावर गद्दी तुम्हारी है,
अयोध्या भी तुम्हारी है,
मेरे राम तिलक करदूँ,
रघुवर मे तिलक करदूँ,
दिन त्रेता युग के आयेंगे,
मेरे राम के स्वागत मे,
अयोध्या को सजायेंगे ॥
दिन हर्ष का आया है,
बड़े भाग्य से पाया है,
परमहंस पे कृपा तेरी,
बटोही पे कृपा तेरी,
बैकुंठ को पायेंगे,
मेरे राम के स्वागत मे,
अयोध्या को सजायेंगे ॥

भजन वीडियो

यह भी जानें:  तेरी याद में मेरा दिल बेकरार हो रहा है भजन लिरिक्स - Teri Yaad Mein Mera Dil Bekarar Ho Raha Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like