भजन

भजन: बांटो बांटो मिठाई मनाओ ख़ुशी – Bhajan: Banto Banto Mithai Manao Khushi – Bhajan: Banto Banto Mithai Manao Khushi – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – अवध वासियों को मिठाई बांटकर खुशी मनाने और मुँह मीठा करने का आह्वान किया गया है।
  • – प्रभु राम वन से अवध आ रहे हैं, इसलिए दीप माला सजाने का आग्रह किया गया है।
  • – राम रावण का संगार कर पापी असुरों से धरती को मुक्त करने का संदेश दिया गया है।
  • – माता सीता, श्री लखन, हनुमान, सुग्रीव, अंगद और बीविशन के साथ राम के वन आगमन का स्वागत करने को कहा गया है।
  • – राम के राज्याभिषेक की खुशी में सरयू नदी की पावन लहरों के बीच पुष्प वर्षा कर धरती माँ को सजाने का आग्रह किया गया है।

Thumbnail for bhajan-baanto-baanto-mithai-manao-khushi-lyrics

भजन के बोल

बांटो बांटो मिठाई मनाओ खुशी,
मुँह मीठा करवाओ अवध वासियो ।
आज वन से अवध आ रहे है प्रभु,
दीप माला सजाओ अवध वासियो ।
आ रहे राम रावण का संगार कर,
पापी असुरो से धरती का उधार कर,
काली कजरारी रजनी अमावस्या की,
इसे रोशन बनाओ अवध वासियो,
बांटो बांटो मिठाई मनाओ खुशी ।
माता सीता सहित श्री लखन याम्वन्त,
वीर हनुमान सुग्रीव अंगद के संग,
वो भी लंका पति श्री बीविशन को भी,
अपने वन का कराओ अवध वासियो,
बांटो बांटो मिठाई मनाओ खुशी ।
आ रहा राम का राज्ये गूंजे ये स्वर,
झूमे कुलदीप सरयू की पावन लहर,
पुष्प वर्षा करे देव देवेंदर संग,
धरती माँ को सजाओ अवध वासियो
बांटो बांटो मिठाई मनाओ खुशी ।

भजन वीडियो

यह भी जानें:  कान्हा कैसो रूप बनायो रे भजन लिरिक्स - Kanha Kaiso Roop Banayo Re Bhajan Liriks - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like