भजन

भजन: बड़े तुम्हारे है उपकार मैया – Bhajan: Bade Tumhare Hai Upkar Maiya – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह गीत माँ के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करता है, जो दयालु होकर भक्तों के दुःख दूर करती हैं।
  • – माँ को मंगल करनी, चिंता हरनी और जग की जननी के रूप में पूजा गया है।
  • – माँ की पवित्रता और दया को गंगा जल और सावन की तरह शुद्ध और जीवनदायिनी बताया गया है।
  • – माँ के चरणों में खुशियाँ और सुख की प्राप्ति होती है, जो हर मुश्किल को आसान बना देते हैं।
  • – माँ का नाम जादू और अमृतधारा के समान है, जो जीवन में चमत्कार और आशा लाता है।
  • – बार-बार माँ को नमन और धन्यवाद दिया गया है, क्योंकि उन्होंने भक्तों के दुःख दूर किए हैं।

Thumbnail for bhajan-bade-tumhare-hai-upkar-maiya-lyrics

भजन के बोल

बड़े तुम्हारे है उपकार मैया,
तुमने जो होके दयाल,
हमारे दुःख दूर किए है ॥
बड़े तुम्हारे है उपकार मैया,
करके हमारा भी खयाल,
हमारे दुःख दूर किए है ॥
तू है मंगल करनी माँ,
तू ही चिंता हरनी माँ,
सारे जग में धूम तेरी,
तू है जग की जननी माँ,
गंगा जल सी पावन हो,
भक्तो की मन भावन हो,
सूखे नीरस जीवन में,
तुम ही दया का सावन हो,
ऋणी तुम्हारा है संसार मैया,
तुमने जो होके दयाल,
हमारे दुःख दूर किए है ॥
चरण तुम्हारे पड़े जहाँ,
खुशियां बरसे सदा वहां,
नजर दया की पड़ते ही,
हर मुश्किल हो जाए आसां,
जादू नाम तुम्हारा माँ,
तुम हो अमृत धारा माँ,
कंकड़ को जब छूती हो,
बने गगन का तारा माँ,
तुमको नमस्कार सौ बार मैया,
तुमने जो होके दयाल,
हमारे दुःख दूर किए है ॥
बड़े तुम्हारे है उपकार मईया,
तुमने जो होके दयाल,
हमारे दुःख दूर किए है ॥
बड़े तुम्हारे है उपकार मईया,
करके हमारा भी खयाल,
हमारे दुःख दूर किए है ॥

यह भी जानें:  रह ना पाऊंगा श्याम मैं रह ना पाऊंगा भजन लिरिक्स - Rah Na Paunga Shyam Main Rah Na Paunga Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like