भजन

भजन: बैठ नजदीक तू मेरी माँ के, हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी ॥ – Bhajan: Baith Nazdik Tu Meri Maa Ke Har Kadi Dil Ki Judne Lagegi – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह कविता माँ के प्रति प्रेम और आत्मीयता को दर्शाती है, जहाँ माँ के करीब बैठकर दिल की बातें साझा करने का आग्रह किया गया है।
  • – माँ की भावना को भूखा और प्रेम रस को प्यासी बताया गया है, जो भक्तों के दिलों को जोड़ती है।
  • – माँ के साथ नजदीकियाँ बढ़ाने से हृदय में भाव जागते हैं और मन की कली खिल उठती है।
  • – माँ की आँखों में आँखें डालकर संवाद करने से उनकी ममता और निर्देश समझ में आते हैं, जिससे जीवन में सम्मान बढ़ता है।
  • – माँ से प्रेम करने वाले जीवन का सच्चा स्वाद पाते हैं और उनकी छवि में मस्ती और खुशहाली मिलती है।
  • – माँ के चरणों में आकर आत्मीयता और प्रेम से जीवन महक उठता है, और हर कड़ी दिल की जुड़ने लगती है।

Thumbnail for bhajan-baith-nazdik-tu-meri-maa-ke-har-kadi-dil-ki-judne-lagegi-lyrics

भजन के बोल

बैठ नजदीक तू मेरी माँ के,
हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी,
देख नजरो से नजरे मिला के,
तुझसे बाते वो करने लगेगी ॥
ये है भूखी तेरी भावना की,
ये है प्यासी तेरे प्रेम रस की,
नंगे पैरो ही दौड़ी वो आती,
अपने भक्तो को दिल में माँ रखती,
प्रेम जितना तू इससे बढ़ाए,
उतना तेरी तरफ ये बढ़ेगी,
देख नजरो से नजरे मिला के,
तुझसे बाते वो करने लगेगी,
बैठ नजदीक तू मेरी मां के,
हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी ॥
पास में बैठ कर मेरी माँ के,
अपने दिल की हकीकत सुनाओ,
एक टक तुम छवि को निहारो,
कोई प्यारा भजन तुम सुनाओ,
भाव जागेंगे तेरे ह्रदय में,
मन की हर एक कली खिल उठेगी,
देख नजरो से नजरे मिला के,
तुझसे बाते वो करने लगेगी,
बैठ नजदीक तू मेरी मां के,
हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी ॥
होगी आँखों ही आँखों में बातें,
खूब समझोगे माँ के इशारे,
देगी निर्देश तुझको ये मैया,
बनते जाओगे तुम इसके प्यारे,
इसके कहने पे जब तुम चलोगे,
सारी दुनिया में इज्जत बढ़ेगी,
देख नजरो से नजरे मिला के,
तुझसे बाते वो करने लगेगी,
बैठ नजदीक तू मेरी मां के,
हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी ॥
मैया से प्यार जिसने किया है,
स्वाद जीवन का उसने लिया है,
जिसने नजदीकियां है बढ़ाई,
उसने मस्ती का प्याला पिया है,
इनके चरणों में आकर लिपट जा,
जिंदगानी महकने लगेगी,
देख नजरो से नजरे मिला के,
तुझसे बाते वो करने लगेगी,
बैठ नजदीक तू मेरी मां के,
हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी ॥
बैठ नजदीक तू मेरी माँ के,
हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी,
देख नजरो से नजरे मिला के,
तुझसे बाते वो करने लगेगी ॥

यह भी जानें:  रोती है तेरी याद में आँखे झुकी झुकी भजन लिरिक्स - Roti Hai Teri Yaad Mein Aankhe Jhuki Jhuki Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like