भजन

भजन: बाज रहा डंका दुनिया में, बजरंग बाला का – Bhajan: Baaj Raha Danka Duniya Mein Bajrang Bala Ka – Bhajan: Baaj Raha Danka Duniya Mein, Bajrang Bala Ka – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह गीत बजरंग बाला (हनुमान जी) की महिमा और शक्ति का गुणगान करता है।
  • – हनुमान जी ने लंका में जाकर राक्षसों का संहार किया और रघुवर (राम) के लिए विजय का डंका बजाया।
  • – वे अपने भक्तों की रक्षा करते हैं और दुःख व तंगी से उन्हें मुक्त करते हैं।
  • – त्रेता, द्वापर और कलयुग में हनुमान जी सभी कालों के रक्षक हैं और ‘कुंदन’ परिवार के संरक्षक माने जाते हैं।
  • – पूरे विश्व में बजरंग बाला की चर्चा और उनकी भक्ति का प्रभाव फैला हुआ है।

Thumbnail for bhajan-baj-raha-danka-duniya-mein-bajrang-bala-ka-lyrics

भजन के बोल

बाज रहा डंका दुनिया में,
बजरंग बाला का,
अरे लहरें लाल पताका,
माँ अंजनी के लाला का,
बाज रहा डंका दुनियाँ में,
बजरंग बाला का ॥
लंका में घुसकर डंका,
रघुवर का खूब बजाया था,
एक से एक ताक़तवर,
राक्षस को भी धुल चटाया था,
इस राम दूत से पड़ा था जो,
इन सबका पाला था,
अरे लहरें लाल पताका,
माँ अंजनी के लाला का,
बाज रहा डंका दुनियाँ में,
बजरंग बाला का ॥
तेरी शरण जो आया तूने,
उसको संभाला बजरंगी,
तुझसे घबराकर के भागे,
दुःख की छाया और तंगी,
तुमने अपने भक्तों का,
हल झट से निकाला था,
अरे लहरें लाल पताका,
माँ अंजनी के लाला का,
बाज रहा डंका दुनियाँ में,
बजरंग बाला का ॥
त्रेता द्वापर और इस कलयुग का,
इकलौता तू रक्षक,
‘कुंदन’ के परिवार का पालक,
और तू ही है संरक्षक,
है सबकी ज़ुबाँ पे चर्चा,
इस रघुवर मतवाला का,
अरे लहरें लाल पताका,
माँ अंजनी के लाला का,
बाज रहा डंका दुनियाँ में,
बजरंग बाला का ॥
बाज रहा डंका दुनिया में,
बजरंग बाला का,
अरे लहरें लाल पताका,
माँ अंजनी के लाला का,
बाज रहा डंका दुनियाँ में,
बजरंग बाला का ॥

यह भी जानें:  खाटू में मोरनी बनके मैं तो छम छम नाचूं भजन लिरिक्स - Khatu Mein Morni Banke Main To Chham Chham Nachun Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like