धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
मुख्य बिंदु
- – यह भजन बजरंग बली बाबा की महिमा का वर्णन करता है और उनकी स्तुति करता है।
- – भजन में बाबा की शक्ति और वीरता का उल्लेख है, जो रावण की लंका जलाने और लक्ष्मण को सीता की खबर पहुँचाने में सहायक हैं।
- – भक्त बाबा के दर पर आकर उनके गुणगान करते हैं और उनसे सहायता की विनती करते हैं।
- – बाबा को जीवन की नैया का सहारा बताया गया है, जो बिगड़ी हुई स्थिति को सुधारते हैं और रातों को जागकर भक्तों की रक्षा करते हैं।
- – भजन में सालासर और मेहंदीपुर के बाबा की महिमा का विशेष रूप से स्मरण किया गया है।

भजन के बोल
बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,
नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है,
सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥
तुझे समझ के बल वीरा एक विनती सुनते है,
तेरे दर पे आकर हम तेरे गुणगान गाते है,
सुनकर बैठे रहते पर हम तड़पाते है,
सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥
अभिमानी रावण की लंका को जलाये तुम,
सीता की खबर लाये लक्ष्मण को बचाये तुम,
सीता की खबर लाये राम के भक्त कहाये तुम,
सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥
क्यों भूल गए बजरंग एक तेरा सहारा है,
जीवन की नैया का नहीं और किनारा है,
बिगड़ी को बना बाबा तेरी रात जगाते है,
मेहंदीपुर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥
बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,
नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है
सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥
भजन वीडियो
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
