धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
मुख्य बिंदु
- – बजरंगबली हनुमान की महिमा और शक्ति का वर्णन किया गया है, जो शंकर के अवतार और महावीर हैं।
- – हनुमान की शारीरिक शक्ति और उनके लाल लंगोटा तथा मोटे सोटे का उल्लेख है।
- – हनुमान ने लंका को नष्ट किया और रावण की शान घटाई।
- – जो भी हनुमान की शरण में आता है, उसे सियाराम की प्राप्ति होती है।
- – पूरे जगत में हनुमान की गूंज और प्रभाव का बखान किया गया है।

भजन के बोल
बजरंगबली हनुमान,
तेरा जग में डंका बाज रया ॥
शंकर के तुम हो अवतारी,
महावीर तुम हो बलकारी,
तुमसा ना कोई बलवान,
तेरा जग में डंका बाज रया,
बजरंगबलीं हनुमान,
तेरा जग में डंका बाज रया ॥
तन पे तेरे लाल लंगोटा,
हाथ में तेरे मोटा सोटा,
तेरे रोम रोम में राम,
तेरा जग में डंका बाज रया,
बजरंगबलीं हनुमान,
तेरा जग में डंका बाज रया ॥
लंका को मिट्टी में मिलाया,
लंकापति को चक्कर आया,
रावण की घटाई शान,
तेरा जग में डंका बाज रया,
बजरंगबलीं हनुमान,
तेरा जग में डंका बाज रया ॥
जो भी तेरी शरण में आवे,
सियाराम को वो ही पावे,
यही ‘नरसी’ करे बखान,
तेरा जग में डंका बाज रया,
बजरंगबलीं हनुमान,
तेरा जग में डंका बाज रया ॥
बजरंगबली हनुमान,
तेरा जग में डंका बाज रया ॥
भजन वीडियो
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
