धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
मुख्य बिंदु
- – बजरंगी बलि हनुमान ने लंका को जला कर अपनी शक्ति का परिचय दिया।
- – हनुमान ने अशोक वाटिका उजाड़कर फल की भूख मिटाई।
- – अक्षय कुमार के मार गिराए जाने की घटना का उल्लेख है।
- – रावण ने हनुमान को सभा में कोई आसन नहीं दिया, तो हनुमान ने स्वयं पंच बनाया।
- – रावण के क्रोध से असुरों ने पंच में आग लगाई, जिससे हनुमान ने लंका दहन किया।
- – पूरे गीत में जय श्री राम और जय हनुमान का जयकारा लगाया गया है।

भजन के बोल
बजरंगी बलि ने ऐसा बजाया डंका,
जला डाली सारी सोने की लंका,
धु धु जलती लंका,
उछल कूदते हनुमान,
जय श्री राम जय हुनमान ॥
हनुमत को लागी थी भूख भारी,
फल हेतु अशोकवाटिका उजारी,
अक्षय कुमार को जब मार गिराया,
रावण को आके असुरो ने बताया,
लकेश की सभा मे बुलाये गए हनुमान,
जय श्री राम जय हुनमान ॥
BhaktiBharat Lyrics
रावण ने जब कोई नही दिया आसन,
पंच बधाई स्वयं बना लिया आसान,
ये देख रावण को विकट क्रोध आया,
असुरो ने पंच में आग लगाई,
फिर लंका दहन कर दिए हनुमान,
जय श्री राम जय हुनमान ॥
भजन वीडियो
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
