भजन

भजन: बजरंगी बलि ने ऐसा बजाया डंका – Bhajan: Bajrang Bali Ne Asa Bajaya Danka – Bhajan: Bajrangi Bali Ne Aisa Bajaya Danka – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – बजरंगी बलि हनुमान ने लंका को जला कर अपनी शक्ति का परिचय दिया।
  • – हनुमान ने अशोक वाटिका उजाड़कर फल की भूख मिटाई।
  • – अक्षय कुमार के मार गिराए जाने की घटना का उल्लेख है।
  • – रावण ने हनुमान को सभा में कोई आसन नहीं दिया, तो हनुमान ने स्वयं पंच बनाया।
  • – रावण के क्रोध से असुरों ने पंच में आग लगाई, जिससे हनुमान ने लंका दहन किया।
  • – पूरे गीत में जय श्री राम और जय हनुमान का जयकारा लगाया गया है।

Thumbnail for bhajan-bajrangi-bali-ne-aisa-bajaya-danka-lyrics

भजन के बोल

बजरंगी बलि ने ऐसा बजाया डंका,
जला डाली सारी सोने की लंका,
धु धु जलती लंका,
उछल कूदते हनुमान,
जय श्री राम जय हुनमान ॥
हनुमत को लागी थी भूख भारी,
फल हेतु अशोकवाटिका उजारी,
अक्षय कुमार को जब मार गिराया,
रावण को आके असुरो ने बताया,
लकेश की सभा मे बुलाये गए हनुमान,
जय श्री राम जय हुनमान ॥
BhaktiBharat Lyrics
रावण ने जब कोई नही दिया आसन,
पंच बधाई स्वयं बना लिया आसान,
ये देख रावण को विकट क्रोध आया,
असुरो ने पंच में आग लगाई,
फिर लंका दहन कर दिए हनुमान,
जय श्री राम जय हुनमान ॥

भजन वीडियो

यह भी जानें:  नटखट नटखट नंदकिशोर माखन खा गयो माखनचोर भजन लिरिक्स - Natkhat Natkhat Nandkishor Makhan Kha Gayo Makhanchor Bhajan Liriks - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like