भजन

भजन: बालाजी के भक्तों सुनलो, बाबा का गुण गाया करो – Bhajan: Balaji Ke Bhakto Sun Lo Baba Ka Gun Gaya Karo – Bhajan: Balaji Ke Bhakton Sun Lo, Baba Ka Gun Gaya Karo – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – बालाजी (हनुमान जी) की भक्ति में श्रद्धा, विश्वास और प्रेम से उनकी महिमा का गुणगान करना चाहिए।
  • – संकट और दुःख के समय हनुमान जी का ध्यान और सुन्दरकाण्ड का पाठ करना लाभकारी होता है।
  • – मंगल दिन उपवास रखकर, लाल लंगोटा और सिंदूर चढ़ाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
  • – हनुमान जी के चरणों में समर्पण से राम जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन के कठिन मोड़ आसान हो जाते हैं।
  • – हनुमान जी दयालु हैं और अपने भक्तों की झोली भरे रहते हैं, इसलिए प्रेम और श्रद्धा से उनकी भक्ति करनी चाहिए।

Thumbnail for bhajan-balaji-ke-bhakton-sunlo-baba-ka-gun-gaya-karo-lyrics

भजन के बोल

बालाजी के भक्तों सुनलो,
बाबा का गुण गाया करो,
श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,
उनकी ज्योत जगाया करो ॥
पवन देव के लाल और माँ,
अंजनी सुत का ध्यान धरो,
दुःख और कष्ट सताए जब जब,
याद उन्हें बस किया करो,
सुन्दरकाण्ड का वर्णन उनकी,
महिमा रोज सुनाया करो,
श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,
उनकी ज्योत जगाया करो ॥
दिन मंगल का जब भी आए,
बाबा का उपवास करो,
लाल लंगोटा सिंदूर चढ़ाकर,
चालीसा का पाठ करो,
देसी घी के साथ चूरमा,
उनको भोग लगाया करो,
श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,
उनकी ज्योत जगाया करो ॥
चरण पकड़ लिए हनुमत के जब,
राम जी कैसे भागेंगे,
राम की जब अनुकम्पा होगी,
सोए भाग्य भी जागेंगे,
स्वामी सेवक के रिश्ते का,
कुछ तो लाभ उठाया करो,
श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,
उनकी ज्योत जगाया करो ॥
बड़े दयालु बाला मेरे,
लोग ये सारे कहते है,
भरे हुए भंडारों से वो,
झोलियाँ भरते रहते है,
जीवन मोड़ लिखे तो ‘बबली’,
बड़े प्रेम से गाया करो,
श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,
उनकी ज्योत जगाया करो ॥
बालाजी के भक्तों सुनलो,
बाबा का गुण गाया करो,
श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,
उनकी ज्योत जगाया करो ॥

यह भी जानें:  दुख मिट जाये जीवन का सुख साथ रहता है भजन लिरिक्स - Dukh Mit Jaye Jeevan Ka Sukh Saath Rahta Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like