धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
मुख्य बिंदु
- – बालाजी को राम से मिलने की तीव्र इच्छा है और वे जानना चाहते हैं कि कब यह मिलन होगा।
- – शबरी ने राम का स्मरण किया था, लेकिन रामनगरी छोड़कर आ गई, जिससे मिलन की प्रतीक्षा बढ़ गई।
- – सुग्रीव राजा के कारण मित्रता और याराना हुआ, और बाली की मृत्यु से भी राम से जुड़ाव मजबूत हुआ।
- – रावण के भाई विभीषण ने राम के साथ रहना चुना, जो दक्षिण दिशा में स्थित था।
- – पूरे गीत में बार-बार बालाजी की राम से मिलने की आस और इंतजार की भावना व्यक्त की गई है।

भजन के बोल
बालाजी मने राम मिलन की आस,
बतादो कद* मिलवाओगे ।
बालाजी मने राम मिलन की आस,
बतादो कद मिलवाओगे ।
राम रटा था जब शबरी ने,
छोड़कें# आए रामनगरी ने ।
आए वह रघुनंदन के दास,
बतादो कद मिलवाओगे ।
बालाजी मने राम मिलन की आस,
बतादो कद मिलवाओगे ।
सुग्रीव राजा ने जमाना,
तेरे कारण हुया याराना ।
ओ.. बाली की काटी सास+,
बतादो कद मिलवाओगे ।
बालाजी मने राम मिलन की आस,
बतादो कद मिलवाओगे ।
रावण का वो भाई विभीषण,
रहा करें वह दिशा दक्षिण ।
अरे.. वो रहा राम के पास,
बतादो कद मिलवाओगे ।
बालाजी मने राम मिलन की आस,
बतादो कद मिलवाओगे ।
बालाजी मने राम मिलन की आस,
बतादो कद मिलवाओगे ।
*कद = कब
#छोड़कें: छोड़कर
+सास: साँस / श्वांश
भजन वीडियो
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
