धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
मुख्य बिंदु
- – बालाजी की आराधना और उनके आंगन में स्वागत का भाव व्यक्त किया गया है।
- – बालाजी के लाल लंगोटा और हाथ में घोटो की विशेषता का वर्णन है।
- – चैत्र सुदी पूर्णिमा को होने वाले मेले में भक्तों की अपार भीड़ का उल्लेख है।
- – बालाजी की महिमा घर-घर जगाने और उनकी पूजा-अर्चना करने की बात कही गई है।
- – शनिवार के दिन बालाजी को घृत और सिंदूर चढ़ाने की परंपरा का वर्णन है।
- – भक्तों द्वारा बालाजी की स्तुति और श्रद्धा के साथ उनके चरणों में शीश झुकाने का भाव व्यक्त किया गया है।

भजन के बोल
बालाजी म्हारे आंगणिये पधारो,
थारे भक्ता ने दरश दिखाओ,
म्हारा सालासर धणी ॥
बालाजी थारे लाल लंगोटा सोहे,
थारे हाथ में घोटो सोहे,
म्हारा सालासर धणी ॥
चैत्र सुदी पूनम को मेलो भारी,
आवे है भगत अपार,
म्हारा सालासर धणी ॥
बालाजी थारी घर घर जोत जगावा,
थारी महिमा गाए सुनवा,
म्हारा सालासर धणी ॥
बालाजी थने घृत सिंदूर चढ़ावा,
कोई मंगल शनिवार,
म्हारा सालासर धणी ॥
‘अलबेला’ थारी महिमा गा सुनावे,
‘इलू’ चरणा में शीश झुकावे,
म्हारा सालासर धणी ॥
बालाजी म्हारे आंगणिये पधारो,
थारे भक्ता ने दरश दिखाओ,
म्हारा सालासर धणी ॥
भजन वीडियो
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
