भजन

भजन: – Bhajan: बालाजी मुझे अपने, दर पे बुलाना – Bhajan: Balaji Mujhe Apne Dar Pe Bulana – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – बालाजी के दर पर बुलाने और उनके दर्शन करने की प्रार्थना की गई है।
  • – ह्रदय में सियाराम के बसे होने और राम-सिया के प्रति प्रेम व्यक्त किया गया है।
  • – बालाजी के चरणों को अपना ठिकाना बताया गया है।
  • – बालाजी के स्वर्ग समान धाम और उनकी सेवा का महत्व बताया गया है।
  • – बालाजी को राम का भक्त और जग का दीवाना कहा गया है।
  • – नैनों की प्यास बालाजी के दर्शन से बुझाने की इच्छा व्यक्त की गई है।

Thumbnail for bhajan-balaji-mujhe-apne-dar-pe-bulana-lyrics

भजन के बोल

बालाजी मुझे अपने,
दर पे बुलाना,
दर्शन से नैनो की,
प्यास बुझाना,
बालाजी मुझे अपना,
दर्शन दिखाना,
बालाजी मुझें अपने,
दर पे बुलाना ॥
ह्रदय में तेरे सियाराम बसे है,
राम सिया का तू है दीवाना,
चरणों में तेरे बाला,
मेरा है ठिकाना,
बालाजी मुझें अपने,
दर पे बुलाना ॥
स्वर्ग से सुन्दर धाम है तेरा,
रामसिया की सेवा काम है तेरा,
राम का तू और तेरा,
जग है दीवाना,
बालाजी मुझें अपने,
दर पे बुलाना ॥
बालाजी मुझे अपने,
दर पे बुलाना,
दर्शन से नैनो की,
प्यास बुझाना,
बालाजी मुझे अपना,
दर्शन दिखाना,
बालाजी मुझें अपने,
दर पे बुलाना ॥

भजन वीडियो

यह भी जानें:  ओ मेरे बाबा बजरंगी तेरी जय जयकार मनाएंगे भजन लिरिक्स - O Mere Baba Bajrangi Teri Jai Jaykaar Manaenge Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like