भजन

भजन: – Bhajan: बना दे बिगड़ी बात, मेरे खाटू वाले श्याम – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह भजन खाटू वाले श्याम जी की भक्ति और उनसे सहायता की प्रार्थना है।
  • – भजन में संकट और विपदा के समय श्याम जी से मदद की उम्मीद जताई गई है।
  • – भक्त अपने सारे कष्टों और समस्याओं का समाधान श्याम जी से मांगता है।
  • – श्याम जी को अपना एकमात्र सहारा और लखदातार मानते हुए उनसे विश्वास और संरक्षण की कामना की गई है।
  • – भजन में श्याम जी के दर्शन की तीव्र इच्छा और उनके चरणों में जीवन समर्पित करने की भावना व्यक्त की गई है।
  • – बार-बार “बना दे बिगड़ी बात” कहकर संकटों से मुक्ति की विनती की गई है।

Thumbnail for bhajan-bana-de-bigdi-baat-mere-khatu-wale-shyam-lyrics

भजन के बोल

बना दे बिगड़ी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,
मेरे लखदातार,
बना दे बिगडी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम ॥
तुम ही ना सुनोगे,
तो मेरी कौन सुनेगा,
मेरे कष्टों को बाबा,
अब कौन हारेगा,
तुम्ही पर है विश्वास,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,
मेरे लखदातार,
बना दे बिगडी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम ॥
मुझ पर विपदा बाबा,
ऐसी आन पड़ी है,
भव सागर के बीच में,
मेरी नाव खड़ी है,
अब कर दो इसको पार,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,
मेरे लखदातार,
बना दे बिगडी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम ॥
तेरी चौखट से बाबा,
कहीं और ना जाऊं,
जब तक रहेगी सांस,
मैं तेरे दर्शन पाऊं,
‘मोहित’ का कर उद्धार,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,
मेरे लखदातार,
बना दे बिगडी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम ॥
बना दे बिगड़ी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,
मेरे लखदातार,
बना दे बिगडी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम ॥

यह भी जानें:  जन्मदिन लाली का आया बधाई हो बधाई हो लिरिक्स - Janmadin Laali Ka Aaya Badhai Ho Badhai Ho Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like