भजन

भजन: बनेंगे सारे बिगड़े काम, प्रभु श्री राम को पूजो – Bhajan: -Shri Ram Bhajan: – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – प्रभु श्री राम की पूजा से सभी बिगड़े हुए काम बन जाते हैं और जीवन में सुख-शांति आती है।
  • – उनकी भक्ति से धूप और फिक्र की चिंता दूर होती है, और सुबह-शाम सुहानी होती है।
  • – हनुमान की तरह प्रभु श्री राम में श्रद्धा रखने से चारों धामों का दर्शन संभव होता है।
  • – नल, नील, केवट और विभीषण जैसे भक्तों की तरह प्रभु श्री राम की भक्ति से व्यक्ति का नाम जगत में ऊँचा होता है।
  • – अयोध्या की यात्रा और श्री राम की भक्ति से मन को शांति और आराम मिलता है।
  • – प्रभु श्री राम विष्णु और घनश्याम के रूप में पूजनीय हैं, जिनकी पूजा से जीवन में समृद्धि और सफलता मिलती है।

Thumbnail for bhajan-banenge-saare-bigde-kaam-prabhu-shri-ram-ko-poojo-lyrics

भजन के बोल

बनेंगे सारे बिगड़े काम,
प्रभु श्री राम को पूजो,
यही विष्णु यही घनश्याम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥
ना होगी धुप की चिंता,
ना कोई भी फिकर होगी,
सुहानी होगी सुबहो शाम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥
बनो हनुमान के जैसा,
प्रभु श्री राम में तुझको,
नज़र आएँगे चारो धाम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥
वो कल नल नील केवट और,
विभीषण सा तुम्हारा भी,
जगत में होगा ऊँचा नाम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥
अयोध्या में गया जो भी,
वही कहता है ‘सुर’ सबसे,
मिलेगा चित्त को आराम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥
बनेंगे सारे बिगड़े काम,
प्रभु श्री राम को पूजो,
यही विष्णु यही घनश्याम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥

भजन वीडियो

यह भी जानें:  शिव भजन: बम बम भोला, पहना सन्यासी चोला - Bam Bam Bhola Pahna Sanyasi Chola - Bhajan: Shiv Bhajan: Bam Bam Bhola, Pahna Sanyasi Chola - Bam Bam Bhola Pahna Sanyasi Chola - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like