भजन

भजन: बाँके बिहारी की बाँसुरी बाँकी – Bhajan: Banke Bihari Ki Bansuri Banki – Bhajan: Banke Bihari Ki Bansuri Banki – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – बाँके बिहारी की बाँसुरी की मधुर धुन से मन में गहरा असर होता है और प्रेम की अनुभूति होती है।
  • – मोहन (कृष्ण) के नाम से मोह उत्पन्न होता है, जो अन्य सभी से अलगाव का कारण बनता है।
  • – प्रेम में डूबे भक्त धन-दौलत छोड़ कर भी कृष्ण की भक्ति में लगे रहते हैं।
  • – कृष्ण की बाँसुरी की तान कानों में गूंजती रहती है, जो पीड़ा और सुख दोनों का अनुभव कराती है।
  • – राधा और कृष्ण के प्रेम की गाथा में रंग और काम की गहराई दर्शाई गई है।
  • – बाँके बिहारी की बाँसुरी प्रेम, भक्ति और आध्यात्मिक अनुभूति का प्रतीक है जो जीवन को अर्थपूर्ण बनाती है।

Thumbnail for bhajan-banke-bihari-ki-bansuri-banki-lyrics

भजन के बोल

बाँके बिहारी की बाँसुरी बाँकी,
पे सुदो करेजा में घाव करे री,
मोहन तान ते होए लगाव तो,
औरन ते अलगाव करे री,
गैर गली घर घाट पे घेरे,
गैर गली घर घाट पे घेरे,
कहाँ लगी कोउ बचाउ करे री,
जादू पड़ी रस भीनी छड़ी मन,
पे तत्काल प्रभाव करे री,
जादू पड़ी रस भीनी छड़ी मन,
पे तत्काल प्रभाव करे री ॥
मोहन नाम सो मोह न जानत,
दासी बनायीं के देत उदासी,
छोड़ चली धन धाम सखी सब,
बाबुल मैया की पाली पनासी,
एक दिना की जो होए तो झेले,
एक दिना की जो होए तो झेले,
सतावत बांसुरी बारह मासी,
सोने की होती तो का गति होती,
भई गल फांसी जे बाँस की बांसी ॥
कानन कानन बाजी रही अरु,
कानन कानन देत सुनाई,
कान ना मानत पीर ना जानत,
का करे कान करे अब माई,
हरि अधरमृत पान करे,
हरि अधरमृत पान करे,
अभिमान करे देखो बांस की जाइ,
प्राण सबे के धरे अधरान,
हरी जब ते अधरान धराई ॥
चोर भयो नवनीत के ले अरु,
प्रीत के ले बदनाम भयो री,
राधिका रानी के दूधिया रंग ते,
रंग मिलायो तो श्याम भयो री,
काम कलानिधि कृष्ण की कांति के,
काम कलानिधि कृष्ण की कांति के,
कारन काम अकाम भयो री,
प्रथमाकर बनवारी को ले,
रजखण्ड सखी ब्रजधाम भयो री ॥
बाँके बिहारी की बाँसुरी बाँकी,
पे सुदो करेजा में घाव करे री,
मोहन तान ते होए लगाव तो,
औरन ते अलगाव करे री ॥

यह भी जानें:  भजन: भस्मी लगाएं बाबा, उज्जैन के वो राजा - Shiv Bhajan: Bhasmi Lagaye Baba Ujjain Ke Vo Raja - Bhajan: Bhasmi Lagaye Baba, Ujjain Ke Vo Raja - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like