भजन

भजन: बस इतनी तमन्ना है, श्याम तुम्हे देखूं – Bhajan: Bas Itni Tamanna Hai Shyam Tumhe Dekhun – Bhajan: Bas Itni Tamanna Hai, Shyam Tumhe Dekhun – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – गीत में श्याम (भगवान कृष्ण) को देखने की गहरी इच्छा और भक्ति व्यक्त की गई है।
  • – श्याम के सुंदर और दिव्य स्वरूप का वर्णन किया गया है, जैसे सिर मुकुट, तिलक, मोतियों की माला, बाली, मुरली आदि।
  • – भक्ति में दिन-रात, सुबह-शाम, हर परिस्थिति में श्याम को देखने की तमन्ना जताई गई है।
  • – नंदलाला और गोपाला के रूप में श्याम की पूजा और कीर्तन का उल्लेख है।
  • – कमल (भगवान कृष्ण) से सौगात की कामना की गई है कि उनकी नजरें केवल श्याम की ओर ही रहें।
  • – समग्र रूप से यह गीत भगवान कृष्ण के प्रति प्रेम, भक्ति और समर्पण की भावना को दर्शाता है।

Thumbnail for bhajan-bas-itni-tamanna-hai-shyam-tumhe-dekhun-lyrics

भजन के बोल

बस इतनी तमन्ना है,
बस इतनी तमन्ना है,
श्याम तुम्हे देखूं,
घनश्याम तुम्हे देखूं ॥
सिर मुकुट सुहाना हो,
माथे तिलक निराला हो,
गल मोतियन माला हो,
श्याम तुम्हे देखूं,
घनश्याम तुम्हे देखूं ॥
कानो में हो बाली,
लटके लट घुंघराली,
तेरे अधर पे मुरली हो,
श्याम तुम्हे देखूं,
घनश्याम तुम्हे देखूं ॥
बाजू बंद बाहों पे,
पैजनियाँ पाओं में,
होठों पे हसी कुछ हो,
श्याम तुम्हे देखूं,
घनश्याम तुम्हे देखूं ॥
दिन हो या अँधेरा हो,
चाहे शाम सवेरा हो,
सोऊँ तो सपनो में,
श्याम तुम्हे देखूं,
घनश्याम तुम्हे देखूं ॥
चाहे घर हो नंदलाला,
कीर्तन हो गोपाला,
हर जग के नज़ारे में,
श्याम तुम्हे देखूं,
घनश्याम तुम्हे देखूं ॥
कहता है कमल ऐ किशन,
सौगात मुझे यह दे,
जिस और नज़र फेरूँ,
श्याम तुम्हे देखूं,
घनश्याम तुम्हे देखूं ॥
बस इतनी तमन्ना हैं,
बस इतनी तमन्ना हैं,
श्याम तुम्हे देखूं,
घनश्याम तुम्हे देखूं ॥

यह भी जानें:  गुरू आदेशो मे हरदम जिसने समय गुजारा - Guru Aadesho Me Hardam Jisne Samay Guzaara - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like