भजन

भजन: बीच भंवर में फसी मेरी नैया I – Bhajan: Beech Bhawar Mein Fasi Meri Naiya – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह गीत माँ के प्रति गहरा श्रद्धा और विश्वास व्यक्त करता है, जहाँ माँ को जीवन की नैया का खिवैया बताया गया है।
  • – कठिनाइयों और तूफानों के बीच भी माँ ही सहारा और भरोसे का स्रोत है।
  • – गीत में बताया गया है कि जब भक्त संकट में होता है, तो माँ तुरंत उसकी सहायता के लिए आती है।
  • – माँ की दया और ममता को अत्यंत महत्वपूर्ण और जीवनदायिनी बताया गया है।
  • – यह गीत भक्ति और आश्रय की भावना को सुंदर तरीके से प्रस्तुत करता है।

Thumbnail for bhajan-beech-bhanwar-mein-fasi-meri-naiya-lyrics

भजन के बोल

बीच भंवर में फसी मेरी नैया,
तुम्ही हो खिवैया माँ,
तुम्ही हो खिवैया ॥
तेरा ही भरोसा माँ,
तेरा ही सहारा,
तुम्ही को पुकारा माँ,
तुम्ही को पुकारा,
तेरे ही भरोसे पे,
चले मेरी नैया,
तुम्ही हो खिवैया माँ,
तुम्ही हो खिवैया ॥
बडी तेज आंधी,
तूफानों ने घेरा,
बता कुन है मेरा माँ,
यहाँ कुन है मेरा,
खड़ी क्या हुई के,
चली आ तू मैया,
तुम्ही हो खिवैया माँ,
तुम्ही हो खिवैया ॥
सुनी जब भगत की,
झट दौड़ी आई,
पतवार हाथों ले,
किनारे लगाई,
बडी ही दयालु है,
‘प्रवीण’ मेरी मैया,
तुम्ही हो खिवैया माँ,
तुम्ही हो खिवैया ॥
बीच भंवर में फसी मेरी नैया,
तुम्ही हो खिवैया माँ,
तुम्ही हो खिवैया ॥

भजन वीडियो

यह भी जानें:  हरी दर्शन की प्यासी अखियाँ - भजन (Akhiya Hari Darshan Ki Pyasi)
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like