भजन

भजन: भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए! – Bhajan: Bhabhuti Ramaye Baba Bholenath Aaye – Bhajan: Bhabhuti Ramaye Baba Bholenath Aaye! – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह भजन भगवान शिव (भोले नाथ) के आगमन और उनके भभूती (भस्म) से सुसज्जित होने का वर्णन करता है।
  • – भजन में भोले नाथ के डमरू बजाने और अलख (आध्यात्मिक ज्ञान) जगाने का उल्लेख है।
  • – एक सखी मैया (माता) से भोले नाथ के स्वागत और आशीर्वाद की प्रार्थना करती है।
  • – मैया भोले नाथ को आशीर्वाद देती हैं और उनके भक्तों की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।
  • – भोले नाथ के हाथ में लाए गए लाल (संभवत: कार्तिकेय या गणेश) का भी उल्लेख है।
  • – यह भजन भक्तिमय वातावरण में शिव पूजा और उनके दिव्य आगमन का उत्सव मनाता है।

Thumbnail for bhajan-bhabhooti-ramaye-baba-bhole-nath-aaye-lyrics

भजन के बोल

भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए,
भोले नाथ आए बाबा डमरू बजाए,
भोले नाथ आए बाबा अलख जगाए ।
सखी एक बोली मैया बाहर पधारो ,
आयो एक बाबो दिखे बड़ो मतवारो,
भिक्षा देयीके कहदो आसन पधारो ।
॥ भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए..॥
भरी थार कंचन को मैया सिधारी,
नमन करीके मैया वचन उचारी,
आशीष दीजै बाबा सुखी भये मुरारी ।
॥ भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए..॥
बोले भोले बाबा मैया आशीष लीजै,
किन्तु एक हेतु मैया सिद्ध करीजै,
लायी के लाल मैया हाथ धरीजै ।
॥ भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए…॥
भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए,
भोले नाथ आए बाबा डमरू बजाए,
भोले नाथ आए बाबा अलख जगाए ।

भजन वीडियो

यह भी जानें:  नाचे ठुमक ठुमक हनुमान मेहंदीपुर की गलियों में भजन लिरिक्स - Nache Thumak Thumak Hanuman Mehandipur Ki Galiyon Mein Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like