मुख्य बिंदु
- – यह गीत भगवान हनुमान की महिमा का वर्णन करता है, जिन्हें अंजनी का लाला और बजरंग बाला कहा गया है।
- – हनुमान जी संकटों को टालने वाले, भक्तों के रक्षक और सियाराम के भक्त हैं।
- – वे पवनपुत्र हैं, जिन्होंने शनि देव, इंद्र और रावण जैसे दुष्टों का वध किया।
- – हनुमान जी ने सीता और राम को मिलाया और युद्ध में अहिरावन, रावण जैसे दुष्टों का नाश किया।
- – उनका हृदय सियाराम के प्रेम से भरा हुआ है और वे जगत के उजाले हैं।
- – हनुमान जी की भक्ति करने से सभी बंधन कट जाते हैं और वे भक्तों के लिए संकटमोचन हैं।

भजन के बोल
भोला भाला तू अंजनी का लाला,
है बजरंग बाला,
बड़ा तेरा नाम है,
कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है,
मतवाला है संकट टाला,
भक्तों का रखवाला,
पावन तेरा धाम है,
कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है ॥
पवनपुत्र सब तुझको है कहते,
सूरज का भक्षण हारा,
शनिदेव को तुमने हराया,
वज्र इंद्र ने था मारा,
है गदाधारी है गदाधारी,
तू बलकारी,
सारे जग से न्यारा,
है दुख भजन,
है केसरीनंदन,
काटे सभी बंधन,
यही तेरा काम है,
कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है ॥
तुमने सिया और राम मिलाए,
फूंकी रावण की लंका,
अक्षय और अहिरावन को मारा,
युद्ध का बजाया डंका,
सुरषा जैसी सुरषा जैसी,
डायन मारी,
मार तुम्हारी भारी,
है निराला,
तू जग का उजाला,
राम की माला
रटे सुबह शाम है,
कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है ॥
भोला भाला तू अंजनी का लाला,
है बजरंग बाला,
बड़ा तेरा नाम है,
कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है,
मतवाला है संकट टाला,
भक्तों का रखवाला,
पावन तेरा धाम है,
कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है ॥
