भजन

भजन: बिगड़ी मेरी बना जा, ओ शेरोवाली माँ – Bhajan: Bigdi Meri Bana Ja O Sheronwali Maa – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह गीत शेरोवाली माँ की स्तुति और भक्ति में लिखा गया है, जिसमें माँ से जीवन सुधारने और आशीर्वाद देने की प्रार्थना की गई है।
  • – गीत में माँ को पहाड़ों वाली, झंडे वाली, जोतावाली और मेहरोवाली के रूप में संबोधित किया गया है, जो उनकी विभिन्न शक्तियों और रूपों को दर्शाता है।
  • – भक्त माँ के लिए सुंदर भवन सजाने, फूल चुनने, और जयपुर से चुनरिया लाने जैसी भेंटें चढ़ाने की इच्छा व्यक्त करता है।
  • – भक्ति में पान, सुपारी, ध्वजा, नारियल, हलवा, छोले पूरी जैसे पारंपरिक भोग अर्पित करने का उल्लेख है।
  • – गीत में माँ की ममता और प्रेम की प्यास को दर्शाया गया है, साथ ही माँ से मिलने और गले लगाने की कामना की गई है।
  • – यह गीत माँ के प्रति गहरी श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है, जो जीवन में सुधार और सुख-शांति की कामना करता है।

Thumbnail for bhajan-bigdi-meri-bana-ja-o-sheronwali-maa-lyrics

भजन के बोल

बिगड़ी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ,
शेरोवाली माँ जोतावाली माँ,
पहाडोंवाली माँ झंडेयावाली माँ,
एक बार तू आजा ओ मेहरोवाली माँ,
बिगडी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ ॥
बागों से कलियाँ चुन चुन,
तेरा सुन्दर भवन सजाऊँ,
तारों जड़ी चुनरिया,
जयपुर से मैं तो लाऊँ,
अपनी झलक दिखा जा,
ओ शेरोवाली माँ,
बिगडी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ ॥
पान सुपारी ध्वजा नारियल,
तेरी भेंट चढ़ाऊँ,
हलवा छोले पूरी,
तेरा भोग मैं बनाऊं,
आकर भोग लगा जा,
ओ शेरोवाली माँ,
बिगडी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ ॥
‘चोखानी’ को तुम्हारी,
ममता की प्यास बाकी,
‘टोनी’ को अम्बे रानी,
इतनी सी आस बाकी,
आकर गले लगा जा,
ओ शेरोवाली माँ,
बिगडी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ ॥
बिगड़ी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ,
शेरोवाली माँ जोतावाली माँ,
पहाडोंवाली माँ झंडेयावाली माँ,
एक बार तू आजा ओ मेहरोवाली माँ,
बिगडी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ ॥

यह भी जानें:  ओ मोरछड़ी वाले, कब तक तेरी राह तकूँ: भजन (O Morchadi Wale Kab Tak Teri Raah Taku)

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like