भजन

भजन: बिना लक्ष्मण के है जग सुना सुना – Bina Lakshman Ke Hai Jag Soona Soona – Bhajan: Bina Lakshman Ke Hai Jag Soona Soona – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह श्लोक रामायण के युद्ध के समय लक्ष्मण के मूर्छित होने और उसकी अनुपस्थिति में रघुवर (राम) की व्यथा को दर्शाता है।
  • – राम लक्ष्मण के बिना जीवन और युद्ध दोनों को अधूरा और सुनसान महसूस करते हैं, और वे युद्ध रोकने का आग्रह करते हैं।
  • – हनुमान पवनसुत संजीवन बूटी लेकर आते हैं, जिससे लक्ष्मण पुनः जीवित हो उठता है और युद्ध में वापस आता है।
  • – इस श्लोक में हनुमान की भक्ति, शक्ति और राम की कृपा का विशेष उल्लेख है, जो संकट में भी आशा और विजय का संदेश देते हैं।
  • – श्लोक में हनुमान चालीसा का पाठ करने और बजरंग बली का सुमिरन करने की सलाह दी गई है, जिससे जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
  • – अंत में, यह संदेश मिलता है कि लक्ष्मण के बिना संसार अधूरा है, और उनकी उपस्थिति से ही विजय संभव है।

Thumbnail for bhajan-bina-lakshman-ke-hai-jag-suna-suna-lyrics

भजन के बोल

बिना लक्ष्मण के है जग सुना सुना ॥
श्लोक – मूर्छित हुए जब लखनलाल रण में,
लगी चोट रघुवर के तब ऐसी मन में,
रोके सुग्रीव से बोले जाओ,
अभी बंद फ़ौरन लड़ाई कराओ ॥
बिना लक्ष्मण के है जग सुना सुना,
मुझे और जीने की चाहत नहीं है,
ऐ वीरो मुझे छोड़ के लौट जाओ,
ऐ वीरो मुझे छोड़ के लौट जाओ,
कि लंका विजय की जरुरत नहीं है,
बिना लक्ष्मण के है जग सुना सुना ॥
मेरा दाहिना हाथ है आज टुटा,
लखन लाल से है मेरा साथ छूटा,
बिना लक्ष्मण के हुआ मैं अपाहीच,
बिना लक्ष्मण के हुआ मैं अपाहीच,
धनुष अब उठाने की ताकत नहीं है,
बिना लक्ष्मण के है जग सुना सुना ॥
मै दुनिया को क्या मुँह दिखाऊंगा जाकर,
क्या माता को आखिर बताऊंगा जाकर,
मैं कैसे कहूंगा लखन आ रहा है,
मैं कैसे कहूंगा लखन आ रहा है,
मुझे झूट कहने की आदत नहीं है,
बिना लक्ष्मण के है जग सुना सुना ॥
ये सुनकर पवनसुत बोले आगे बढ़कर,
मैं बूटी संजीवन ले आता हूँ जाकर,
मेरे जीते जी काल लक्ष्मण को खा ले,
अभी काल में इतनी ताकत नहीं है,
मेरे जीते जी काल लक्ष्मण को खा ले ॥
प्रबल वेग से फिर हनुमान धाए,
उठा कर हथेली पे पर्वत ले आये,
ले आ पहुंचे सूरज निकलने से पहले,
किसी वीर में इतनी करामत नहीं है,
ले आ पहुंचे सूरज निकलने से पहले ॥
वो लाकर संजीवन लखन को जिलाये,
दो बिछड़े हुए भाई हनुमत मिलाये
है जितनी कृपा राम की उनके ऊपर
किसी भक्त की इतनी इनायत नहीं है,
है जितनी कृपा राम की उनके ऊपर ॥
करो प्रेम से ‘शर्मा’ बजरंग का सुमिरन,
सभी दूर हो जाएगी तेरी उलझन,
पढ़े रोज जो ‘लख्खा’ हनुमत चालीसा,
कभी उसपे आ सकती आफत नहीं है,
करो प्रेम से ‘शर्मा’ बजरंग का सुमिरन,
कभी तुमपे आ सकती आफत नहीं है ॥
बिना लक्ष्मण के है जग सुना सुना,
मुझे और जीने की चाहत नहीं है,
ऐ वीरो मुझे छोड़ के लौट जाओ,
ऐ वीरो मुझे छोड़ के लौट जाओ,
कि लंका विजय की जरुरत नहीं है,
बिना लक्ष्मण के है जग सुना सुना ॥

यह भी जानें:  ताना रे ताना विभीषण का जिसको नहीं सुहाया भजन लिरिक्स - Tana Re Tana Vibhishan Ka Jisko Nahi Suhaya Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like