भजन

भजन: बोल राधे, बोल राधे, पूछते हो कैसे चले आएँगे मुरारी – Bhajan: Bol Radhey, Bol Radhey, Poochate Ho Kaise Chale Ayenge Murari – Bhajan: Bol Radhe, Bol Radhe, Poochte Ho Kaise Chale Aayenge Murari – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – गीत में मुरारी (कृष्ण) के प्रेम और उनके आगमन की बात की गई है।
  • – राधा के प्रेम और भक्ति को प्रमुखता से दर्शाया गया है।
  • – वृंदावन और यशोदा के घर में कृष्ण के खेल और उनके बाल्यकाल का वर्णन है।
  • – प्रेम और भक्ति के पावन धागों से इस जगत का पालनहार बंधा हुआ है।
  • – गीत में राधे-राधे का जाप करते हुए कृष्ण के प्रेम में डूबने का संदेश है।

Thumbnail for bhajan-bol-radhe-bol-radhe-poochte-ho-kaise-chale-aayenge-murari-lyrics

भजन के बोल

पूछते हो कैसे
पूछते हो कैसे
चले आएँगे मुरारी
कौनसी सुनाए धुन
लगे उन्हे प्यारी
बोल राधे, बोल राधे
चले आएँगे मुरारी
बोल राधे
बोल राधे, बोल राधे
चले आएँगे मुरारी
बोल राधे
पूछते हो कैसे
चले आएँगे मुरारी
कौनसी सुनाए धुन
लगे उन्हे प्यारी
बोल राधे, बोल राधे
चले आएँगे मुरारी
बोल राधे
कण कण में बसे गोपाला
वृंदावन का नंदलाला
राधा के प्रेम में, बाँधा है
इस जग का पालनहारा
पावन प्रेम के धागे
पावन प्रेम के धागे
बोल राधे, बोल राधे
चले आएँगे मुरारी
बोल राधे
बोल राधे, बोल राधे
चले आएँगे मुरारी
बोल राधे
यशोदा माँ के घर में
है श्यामसुंदर का बसेरा
यशोदा मैया के आँगन में
खेले कृष्ण-कन्हैया
यशोदा माँ के घर में
है श्यामसुंदर का बसेरा
बरसाने की गलियो में
राधा के प्रेम का डेरा
लगन प्रीत की है लगी
कान्हा जो प्रेम में भागे
बोल राधे, बोल राधे
चले आएँगे मुरारी
बोल राधे

भजन वीडियो

यह भी जानें:  जिसको कहता है मोहन ये सारा जहाँ भजन लिरिक्स - Jisko Kehta Hai Mohan Ye Saara Jahan Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like