भजन

भजन: चल चला चल ओ भगता – Bhajan: Chal Chala Chal O Bhagta – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – माँ की पूजा और श्रद्धा से जीवन में सुख, शांति और मंगल की प्राप्ति होती है।
  • – माँ शेरावाली सदैव भक्तों की रक्षा करती हैं और उनकी बिगड़ी बनाई सुधारती हैं।
  • – सच्चे मन से माँ का नाम लेने और विश्वास रखने से सभी कष्ट दूर होते हैं।
  • – माँ के प्रति समर्पण और भक्ति से घर में खुशियाँ और उल्लास बना रहता है।
  • – माँ के दर पर शीश झुकाने से सभी शक्तियाँ भी सम्मानित होती हैं और भक्तों की मनोकामनाएँ पूरी होती हैं।
  • – जय माता की का जाप करने से किस्मत खुलती है और निराशा दूर होती है।

Thumbnail for bhajan-chal-chala-chal-o-bhagta-lyrics

भजन के बोल

चल चला चल ओ भगता,
चल चला चल ॥
श्लोक – छू ले जो माँ की,
चौखट को तो,
जर्रा भी सितारा हो जाए,
जहाँ जिक्र हो माँ का मंगल हो,
जन्नत का नजारा हो जाए,
मैया के दर पे, हर शक्ति,
आकर के शीश झुकाती है,
सारी दुनिया माँ के दर पे,
कष्टों से मुक्ति पाती है ॥
रखके मन में विश्वास,
नाम मैया का ले ले,
तेरे काम आएगा,
टूटे ना आस,
चल चला चल ओ भगता,
चल चला चल ॥
युग युग से माँ शेरावाली,
तार रही है दुनिया को,
जाओ अपनी बिगड़ी बना लो,
सवार रही है दुनिया को,
माँ का बन जा तू दास,
माँ का बन जा तू दास,
नाम मैया का ले ले,
तेरे काम आएगा,
टूटे ना आस,
चल चला चल औ भगता,
चल चला चल ॥
तन मन कर दे माँ को अर्पण,
मेल दिलो के धोती माँ,
भर देती है घर खुशियो से,
जिसपे खुश होती है माँ,
रहने दे ना उदास,
रहने दे ना उदास,
नाम मैया का ले ले,
तेरे काम आएगा,
टूटे ना आस,
चल चला चल औ भगता,
चल चला चल ॥
जिसके घर में सच्चें मन से,
माँ का पूजन होता है,
वो घर घर ना समझो भैया,
वो एक मंदिर होता है,
रहता एक दम उल्लास,
रहता एक दम उल्लास,
नाम मैया का ले ले,
तेरे काम आएगा,
टूटे ना आस,
चल चला चल औ भगता,
चल चला चल ॥
जय माता की कहता चल ‘लख्खा’,
खुल जाए किस्मत तेरी भी,
जैसे सुनती भक्तो की,
वैसी सुनेगी तेरी भी,
फिर तू ना हो निराश,
फिर तू ना हो निराश,
नाम मैया का ले ले,
तेरे काम आएगा,
टूटे ना आस,
चल चला चल औ भगता,
चल चला चल ॥
रखके मन में विश्वास,
नाम मैया का ले ले,
तेरे काम आएगा,
टूटे ना आस,
चल चला चल ओ भगता,
चल चला चल ॥

यह भी जानें:  ये बाबा बहुत बड़ा हैं - भजन: Ye Baba Bahut Bada Hai

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like