भजन

भजन: जय जय शनि देव महाराज – Aarti Jai Jai Shanidev Maharaj – Bhajan: Jai Jai Shani Dev Maharaj – Aarti Jai Jai Shanidev Maharaj – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – शनि देव महाराज जन के संकट हरने वाले और धर्म के रक्षक हैं।
  • – वे सूर्य के पुत्र हैं, जिनकी पूजा से दुर्लभ कार्य भी साध्य होते हैं।
  • – शनि देव को नील रंग और साँप पर सवारी करने वाला बताया गया है।
  • – वे राजा और निर्धनों दोनों के भूपति हैं, जो न्याय और करुणा से सबका कल्याण करते हैं।
  • – भक्तों की आशा पूरी करते हैं और अपराधों को क्षमा करने वाले हैं।
  • – शनि देव की पूजा से जीवन में संकट दूर होते हैं और सभी कार्य सिद्ध होते हैं।

Thumbnail for bhajan-jai-jai-shani-dev-maharaj-lyrics

भजन के बोल

जय जय शनि देव महाराज,
जन के संकट हरने वाले ।
तुम सूर्य पुत्र बलिधारी,
भय मानत दुनिया सारी ।
साधत हो दुर्लभ काज ॥
तुम धर्मराज के भाई,
जब क्रूरता पाई ।
घन गर्जन करते आवाज ॥
जय जय शनि देव महाराज..॥
तुम नील देव विकराली,
है साँप पर करत सवारी ।
कर लोह गदा रह साज ॥
जय जय शनि देव महाराज..॥
तुम भूपति रंक बनाओ,
निर्धन स्रछंद्र घर आयो ।
सब रत हो करन ममताज ॥
जय जय शनि देव महाराज..॥
राजा को राज मितयो,
निज भक्त फेर दिवायो ।
जगत में हो गयी जय जयकार ॥
जय जय शनि देव महाराज..॥
तुम हो स्वामी हम चरणं,
सिर करत नमामी जी ।
पूर्ण हो जन जन की आस ॥
जय जय शनि देव महाराज..॥
जहाँ पूजा देव तिहारी,
करें दीन भाव ते पारी ।
अंगीकृत करो कृपाल ॥
जय जय शनि देव महाराज..॥
कब सुधि दृष्टि निहरो,
छमीये अपराध हमारो ।
है हाथ तिहारे लाज ॥
जय जय शनि देव महाराज..॥
हम बहुत विपत्ति घबराए,
शरणागत तुम्हरी आये ।
प्रभु सिद्ध करो सब काज ॥
जय जय शनि देव महाराज..॥
यहाँ विनय करे कर जोर के,
भक्त सुनावे जी ।
तुम देवन के सिरताज ॥
जय जय शनि देव महाराज..॥
जय जय शनि देव महाराज,
जन के संकट हरने वाले ।

यह भी जानें:  मेरे घर राम आये हैं: Mere Ghar Ram Aaye Hai (Lyrics, Meaning, Hindi, English, PDF)

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like