भजन

भजन श्याम के गा ले रे बन्दे कल रहे ना रहे – Bhajan Shyam Ke Ga Le Re Bande Kal Rahe Na Rahe – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – जीवन अस्थायी है, और एक दिन मृत्यु अवश्य आएगी, इसलिए जीवन को श्याम (भगवान) के नाम समर्पित करना चाहिए।
  • – भजनों और भक्ति के माध्यम से आत्मा की शांति और जीवन की सार्थकता प्राप्त होती है।
  • – सांसों की सरगम और भजनों की धुन हमेशा श्याम की महिमा गाती रहे, चाहे हम इस दुनिया में रहें या न रहें।
  • – जीवन की यादें और भक्ति का सफर सदैव चलता रहे, क्योंकि यही हमारे अस्तित्व की सच्ची धरोहर है।
  • – कवि ने जीवन की नश्वरता और भक्ति के महत्व को भावपूर्ण शब्दों में व्यक्त किया है।

Thumbnail for bhajan-shyam-ke-gaa-le-re-bande-lyrics

मेरे सांसो की सरगम ये कहे,
मेरे भजनों की धुन भी ये कहे,
भजन श्याम के गा ले रे बन्दे,
कल रहे ना रहे।।



कौन जाने किस गली में,

जिंदगी की शाम हो,
जिंदगी की शाम हो,
उसके पहले ये जिंदगी,
श्याम के ही नाम हो,
श्याम के ही नाम हो,
किसने दी है दिल को पीड़ा,
याद रहे ना रहे,
मेरे साँसो की सरगम ये कहे,
मेरे भजनों की धुन भी ये कहे।।



फूलों सी ये जिंदगी तो,

एक दिन मुरझायेगी,
एक दिन मुरझायेगी,
हम रहे या ना रहे,
ये यादे ही रह जाएगी,
यादे ही रह जाएगी,
चलता रहे भजनों का सफर ये,
जाँ रहे न रहे,
मेरे साँसो की सरगम ये कहे,
मेरे भजनों की धुन भी ये कहे।।



है हकीकत मौत अपनी,

एक दिन तो आएगी,
एक दिन तो आएगी,
पल दो पल की जिंदगी फिर,
खाक में मिल जाएगी,
खाक में मिल जाएगी,
चलता रहे भजनो का सफर ये,
हम रहे ना रहे,
मेरे साँसो की सरगम ये कहे,
मेरे भजनों की धुन भी ये कहे।।

यह भी जानें:  तुम आए हो कलयुग में संसार के लिए भजन लिरिक्स - Tum Aaye Ho Kalyug Mein Sansar Ke Liye Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


मेरे सांसो की सरगम ये कहे,

मेरे भजनों की धुन भी ये कहे,
भजन श्याम के गा ले रे बन्दे,
कल रहे ना रहे।।

लेखक – स्व. श्री रमेश जी वर्मा “विमलेश”
कवि व गीतकार, रतलाम म. प्र.
Upload By – Priyanjay Ke Shyam Bhajan


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like