भजन

भजन: तूने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का – Bhajan: Tune Ajab Racha Bhagwan Khilona Mati Ka – Bhajan: Tune Ajab Racha Bhagwan Khilona Mati Ka – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – किसी की बुराई न करें यदि भला न कर सकें, और न ही दूसरों के लिए कांटे बनें।
  • – भगवान न बन सकें तो कम से कम इंसानियत बनाए रखें, शैतान या हैवान न बनें।
  • – सत्य बोलना संभव न हो तो झूठ न बोलें, और दूसरों के प्रति विषैली बातें न करें।
  • – दूसरों के घरों को न जलाएं, और जहां मरहम न लगा सकें वहां खार नमक न छिड़कें।
  • – अमृत पिलाने में असमर्थ हों तो ज़हर देने से डरें, और धीरज रखें, किसी को चोट न पहुंचाएं।
  • – राम नाम का जप और भजन करें, सदाचार अपनाने में असमर्थ हों तो कम से कम बुराई न करें।

Thumbnail for bhajan-tune-ajab-racha-bhagwan-khilona-mati-ka-lyrics

भजन के बोल

भला किसी का कर ना सको तो,
बुरा किसी का मत करना,
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना ॥
बन ना सको भगवान अगर तुम,
कम से कम इंसान बनो,
नहीं कभी शैतान बनो तुम,
नहीं कभी हैवान बनो,
सदाचार अपना न सको तो,
पापों में पग मत धरना,
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना ॥
सत्य वचन ना बोल सको तो,
झूठ कभी भी मत बोलो,
मौन रहो तो ही अच्छा,
कम से कम विष तो मत घोलो,
बोलो यदि पहले तुम तोलो,
फिर मुंह को खोला करना,
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना ॥
घर ना किसी का बसा सको तो,
झोपड़ियां ना जला देना,
मरहम पट्टी कर ना सको तो,
खार नमक ना लगा देना,
दीपक बन कर जल ना सको तो,
अंधियारा ना फैला देना,
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना ॥
अमृत पिला ना सके किसी को,
ज़हर पिलाते भी डरना,
धीरज बंधा नहीं सको तो,
घाव किसी के मत करना,
राम नाम की माला ले कर,
सुबह श्याम भजन करना,
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना ॥
भला किसी का कर ना सको तो,
बुरा किसी का मत करना,
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना ॥

यह भी जानें:  जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली - भजन (Jai Ho Jai Ho Tumhari Ji Bajrangbali)

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like