भजन

भगता ने प्यारो लागे मंदिरियो भी न्यारो लागे लिरिक्स – Bhagta Ne Pyaro Lage Mandiriyo Bhi Nyaro Lage Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत सालासर के बजरंग बाला के प्रति भक्तिभाव और श्रद्धा को दर्शाता है।
  • – गीत में भक्तों की इच्छा और आशा पूरी करने की बात कही गई है।
  • – बजरंग बाला के मुकुट और माला का वर्णन करते हुए उनकी महिमा का बखान किया गया है।
  • – भक्तों की समस्याओं को दूर करने और उनकी विनती सुनने की बात कही गई है।
  • – गीत में भक्तों की भक्ति और बालाजी की सुरक्षा का आग्रह भी शामिल है।
  • – यह गीत लक्ष्मण सपेरा द्वारा गाया गया है, जो भक्तों के लिए प्रेरणादायक है।

Thumbnail for bhakta-ne-pyaro-lage-balaji-bhajan-lyrics

भगता ने प्यारो लागे,
मंदिरियो भी न्यारो लागे,
आया घना रे थारे यात्री,
सालासर का बजरंग बाला,
आया घना रे थारे यात्री।।

तर्ज – बोल तो मिठो लागे।



इच्छा दर्शन की दिल में,

पूर्ण करो आशा पल में,
आये धजा रे लिए यात्री,
राम भगत हो थे बालाजी,
आया घना रे थारे यात्री।।



सर पे थारे मुकुट विराजे,

गल में थारे मला साजे,
आये दीवाने थारे आंगणे,
पल में संकट मेटो सभी का,
आया घना रे थारे यात्री।।



सपेरा की विनती सुनना,

भक्तो को दर्शन देना,
सिर पर राखो थारो हाथ रे,
भक्त थारा भोला भाला,
रखना बालाजी इनकी लाज रे,
आया घना रे थारे यात्री।।



भगता ने प्यारो लागे,

मंदिरियो भी न्यारो लागे,
आया घना रे थारे यात्री,
सालासर का बजरंग बाला,
आया घना रे थारे यात्री।।

गायक / प्रेषक – लक्ष्मण सपेरा
9460811852


यह भी जानें:  भजन: अम्बे अम्बे भवानी माँ जगदम्बे - Bhajan: Ambe Ambe Bhavani Maa Jagdambe - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like