भजन

भक्तो ने पुकारा है एक बार चले आओ भजन लिरिक्स – Bhakto Ne Pukara Hai Ek Baar Chale Aao Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भक्तों की भगवान से एक बार मिलने और उनके दर्शन की तीव्र इच्छा को दर्शाता है।
  • – भक्तों ने अपनी सारी इच्छाएं और रिश्ते त्यागकर केवल प्रभु की चाहत में जीवन बिताया है।
  • – गीत में भगवान से गले मिलने, उनकी गोद में सिर रखने और सुकून पाने की विनती की गई है।
  • – नफरत से भरे संसार में भगवान का सहारा ही जीवन को संवारने और प्यार सिखाने का माध्यम बताया गया है।
  • – भूल-चूक को माफ कर जीवन को सजाने और सही मार्ग दिखाने की प्रार्थना की गई है।
  • – पूरे गीत में प्रेम, भक्ति और आत्मिक शांति की कामना प्रमुख रूप से व्यक्त की गई है।

Thumbnail for bhakto-ne-pukara-hai-ek-baar-chale-aao-lyrics

भक्तो ने पुकारा है,
एक बार चले आओ,
एक बार चले आओ,
प्यासी इन अखियो को,
अब और ना तरसाओ,
एक बार चले आओ,
एक बार चले आओ।।



हमने तेरी चाहत में,

सारा जग छोड़ा है,
हमने तेरी खातिर,
हर रिश्ता तोडा है,
तुम बिन मैं जियु कैसे,
इतना तो बता जाओ,
एक बार चले आओ,
एक बार चले आओ।।



एक बार गले मिलकर,

जी भरकर के तो रोलु मैं,
तेरी गोद में सर रखकर,
कुछ देर तो सोलु मैं,
बिन दर्श ना मर जाऊ,
इतना भी ना कर पाओ,
एक बार चले आओ,
एक बार चले आओ।।



नफरत से भरे जग में,

सब तिल तिल जलते है,
बस तेरा सहारा है,
जिसे पाकर पलते है,
गीता का ज्ञान दिया,
अब प्यार सीखा जाओ,
एक बार चले आओ,
एक बार चले आओ।।



अगर भूल कोई हो तो,

उसे दिल से भुला देना,
भटके हुए राही को,
प्रभु राह दिखा देना,
विनती ये ‘अमन’ की है,
जीवन को सजा जाओ,
एक बार चले आओ,
एक बार चले आओ।।

यह भी जानें:  हरि नाम ध्यालो नाम धन कमालो भजन लिरिक्स - Hari Naam Dhyaalo Naam Dhan Kamaalo Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


भक्तो ने पुकारा है,

एक बार चले आओ,
एक बार चले आओ,
प्यासी इन अखियो को,
अब और ना तरसाओ,
एक बार चले आओ,
एक बार चले आओ।।

Singer : Mukesh Bagda


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like