भजन

भव सागर का किनारा है साई बाबा भजन – Bhav Sagar Ka Kinara Hai Sai Baba Bhajan – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन शिरडी वाले बाबा की महिमा का वर्णन करता है, जो कलियुग में भव सागर (जीवन के दुखों और मोह-माया के समुद्र) से मुक्ति का किनारा हैं।
  • – भजन में बाबा से जीवन और मृत्यु पर नियंत्रण करने की प्रार्थना की गई है, उन्हें जीवनदाता और भाग्य विधाता बताया गया है।
  • – जो भक्त बाबा का नाम निरंतर जपते हैं और उनके चरणों में समर्पित होते हैं, वे बड़े भाग्यशाली माने जाते हैं।
  • – बाबा को विष को अमृत में बदलने वाला और भक्तों के उद्धारकर्ता के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
  • – भजन में भक्तों की भक्ति और बाबा के प्रति श्रद्धा को प्रेरित किया गया है, जिससे जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है।

भव सागर का किनारा है,
कलियुग में तेरा द्वारा,
शिरडी वाले ओ शिरडी वाले,
भव सागर का किनारा है।।

तर्ज – बना के क्यो बिगाड़ा रे।



हो तुझको मँजूर तो बाबा,

भव सागर को सोख ले,
जो तू चाहे ऐ मेरे बाबा,
मृत्यू को भी रोक दे,
जीवन दाता भाग्य विधाता,
हे बाबा नाम तुम्हारा,
शिरडी वाले ओ शिरडी वाले,
भव सागर का किनारा है।।



जो तेरा नित नाम ध्यावे,

बड़ भागी कहलाता है,
हो जो समर्पित तेरे चरण़ो मे,
वो तुझको अति भाता है,
मुझको भी बाबा दास बनालो,
कर भी दो प्रभू इशारा,
शिरडी वाले ओ शिरडी वाले,
भव सागर का किनारा है।।



ऐसी बूटी लाए जहाँ में,

जो खाए तर जाता है,
बिष को भी अमृत,
तुमने किया है,
सारा जग यह गाता है,
भक्तो की खातिर,
आए है बाबा,
बनकर के तारन हारा,
शिरडी वाले ओ शिरडी वाले,
भव सागर का किनारा है।।

यह भी जानें:  भजन: बिगड़ी बनाने वाली, कष्ट मिटाने वाली - Bhajan: Bigdi Banane Wali Kasht Mitane Wali - Hinduism FAQ


भव सागर का किनारा है,

कलियुग में तेरा द्वारा,
शिरडी वाले ओ शिरडी वाले,
भव सागर का किनारा है।।

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
श्री शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923

वीडियो उपलब्ध नहीं।


 

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like