भजन

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है भजन लिरिक्स – Bhole Baba Se Jinka Sambandh Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – भोले बाबा से जुड़े लोगों के घर में हमेशा आनंद और खुशहाली बनी रहती है।
  • – शिवजी की भक्ति और नाम जपने से जीवन के सभी कार्य सफल होते हैं।
  • – शिव आराधना और ॐ शिव शिव की माला जपने से भाग्य के द्वार खुलते हैं।
  • – शिव और पार्वती की पूजा करने वाले परिवार में समृद्धि और खुशहाली आती है।
  • – जिनका भोले बाबा से गहरा संबंध होता है, उनके जीवन में सुख-शांति का वास होता है।

Thumbnail for bhole-baba-se-jiska-sambandh-hai-lyrics

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।



डोर जीवन की सौंप शिव के नाम को,

बाबा कर देगा तेरे हर काम को,
देखो कण कण में छायी सुगंध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।



‘श्यामसुन्दर’ कहे शिव से जोड़ो लगन,

काटो ज़िन्दगी ये बाबा में होके मगन,
जिनको आया ये भोला पसंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।



शिव आराधना हर पल करते रहो,

ॐ शिव शिव की माला को जपते रहो,
खोले भाग्य का ताला जो बंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।



शिव पारवती की जो पूजा करे,

उस घर में रहे भंडार भरे,
जिसके मन में ये मंदिर बुलंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।

यह भी जानें:  सोना से भी ज्यादा तुझे सोना जरुरी है भजन लिरिक्स - Sona Se Bhi Zyada Tujhe Sona Zaruri Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है।।

गायक – रामकुमार लख्खा जी।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like