भजन

बोल शिव की जयकार चल हरिद्वार भजन लिरिक्स – Bol Shiv Ki Jaykar Chal Haridwar Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन भगवान शिव की भक्ति में लिखा गया है और हरिद्वार की यात्रा का आह्वान करता है।
  • – भजन में सावन के मौसम की ठंडी फुहारों और गंगाजल से कावड़ भरने का वर्णन है।
  • – शिव भक्तों को “बोल बम बम” का जाप करते हुए हरिद्वार चलने के लिए प्रेरित किया गया है।
  • – भगवान शिव को भोले, सीधे-सादे और करुणामय बताया गया है जो भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
  • – भजन में शिव की महिमा, उनके भक्तों की रक्षा और उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई है।
  • – लेखक का नाम कुमार मोहित शास्त्री है, जिन्होंने इस भजन के माध्यम से शिव भक्ति का संदेश दिया है।

बोल शिव की जयकार,
ठंडी ठंडी ये बरसे देख,
सावन की फुहार,
चल हरिद्वार,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम।।

तर्ज – चल चला चल फकीरा।



भरके गंगाजल गंगा से,

कावड अपनी मे रखले,
ऊठा के कावड रख कन्धे पे,
नाम तु शिव का रे रट ले,
तेरा हो जाये उद्धार,
तेरी भोले सुनेंगे भगता,
करुण पुकार,
चल हरिद्वार,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम।।



भोले भाले सीधे साधे,

भोले औघड़ मतवाले है,
भगतों को मुँह मागा वर ये,
पल मे देने वाले है,
जिनको पुजे संसार,
ब्रम्हा विष्णु भी पुजें ये है,
ऐसे लखदातार,
चल हरिद्वार,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम।।



नाग देवता असुर गन्धर्व,

जिनका यूँ यश गाते है,
दुनिया से ठुकराये को शिव,
अपनी शरण लगाते है,
शीष गंगा की धार,
गाऐ महिमा ये तेरी,
तेरा ‘मोहित कुमार’,
चल हरिद्वार,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम।।

यह भी जानें:  कैसा करिश्मा तूने ये हनुमान कर दिया भजन लिरिक्स - Kaisa Karishma Tune Ye Hanuman Kar Diya Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


बोल शिव की जयकार,

ठंडी ठंडी ये बरसे देख,
सावन की फुहार,
चल हरिद्वार,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम।।

– भजन लेखक एवं प्रेषक –

कुमार मोहित शास्त्री
8006739908


Video Not Available

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like