भजन

चढ़ते सूरज को दुनिया में सब करते है यहाँ प्रणाम लिरिक्स – Chadhte Sooraj Ko Duniya Mein Sab Karte Hai Yahan Pranam Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – खाटू वाला श्याम उन लोगों की मदद करता है जो मुश्किल समय में डूब रहे होते हैं और उन्हें सहारा देता है।
  • – सुख के समय तो साथी मिल जाते हैं, लेकिन दुःख में सच्चे साथी कम ही नजर आते हैं।
  • – कर्म के अनुसार ही जीवन में परिणाम मिलता है, इसलिए सदैव अच्छे कर्म करने चाहिए।
  • – विनम्रता और सरलता जीवन में सफलता और सम्मान का मार्ग है, जैसे पेड़ पर फल लगना।
  • – सूरज के चढ़ने और ढलने की तरह जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन श्याम की कृपा हमेशा बनी रहती है।
  • – श्याम भगवान की भक्ति और कृपा से जीवन में आशा और सहारा मिलता है, जो डूबते को भी संभालता है।

Thumbnail for chadhte-suraj-ko-duniya-me-sab-karte-hai-yahan-pranam-lyrics

चढ़ते सूरज को दुनिया में,
सब करते है यहाँ प्रणाम,
डूबने वाले को जो थामे,
वो है खाटू वाला श्याम,
डूबने वाले को जो थामे,
वो है खाटू वाला श्याम।।

तर्ज – भला किसी का कर ना सको।



सुख के साथी मिलते जग में,

दुःख में नजर नहीं आते है,
सदा बनो हारे के सहारे,
श्याम यही समझाते है,
जो भी जैसा करम है करता,
वैसा मिलता है परिणाम,
डूबने वाले को जो थामे,
वो है खाटू वाला श्याम,
डूबने वाले को जो थामे,
वो है खाटू वाला श्याम।।



जो भी ऊँचे आसान बैठे,

पैर जमी पर रखते है,
उड़ते बादल नील गगन से,
बरखा बन कर गिरते है,
अपने सर को नीचे रखते,
तरुवर पर जब फलते आम,
डूबने वाले को जो थामे,
वो है खाटू वाला श्याम,
डूबने वाले को जो थामे,
वो है खाटू वाला श्याम।।

यह भी जानें:  तेरे सीने में बसे रघुराई बजरंगी तेरा क्या कहना लिरिक्स - Tere Seene Mein Base Raghurai Bajrangi Tera Kya Kehna Lyrics - Hinduism FAQ


नित्य नियम से अपने समय पर,

सूरज भी तो ढलता है,
ज्यूँ ज्यूँ होता अँधियारा,
तारा गगन में चमकता है,
श्यामकृपा सदा बनी रहे,
‘गोपाल’ मांगे ये वरदान,
डूबने वाले को जो थामे,
वो है खाटू वाला श्याम,
डूबने वाले को जो थामे,
वो है खाटू वाला श्याम।।



चढ़ते सूरज को दुनिया में,

सब करते है यहाँ प्रणाम,
डूबने वाले को जो थामे,
वो है खाटू वाला श्याम,
डूबने वाले को जो थामे,
वो है खाटू वाला श्याम।।

Singer – Abhijeet Kohar


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like