भजन

चलो बुलावा आ गया है पवन के झोंके से भजन लिरिक्स – Chalo Bulawa Aa Gaya Hai Pawan Ke Jhonke Se Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत माँ के दर्शन और उनके प्यार की प्राप्ति की भावना को व्यक्त करता है।
  • – भक्तों का उत्साह और भक्ति भाव दर्शाते हुए, माँ के दरबार में जाने का बुलावा आया है।
  • – गीत में माँ के चरणों में शीश झुकाने और उनके करम की महिमा का वर्णन है।
  • – घंटियों की गूंज और दरबार के अद्भुत नजारों का उल्लेख किया गया है, जो भक्तों को मोहित कर देता है।
  • – पूरे गीत में माँ के प्रति श्रद्धा, भक्ति और उनके प्यार की कामना प्रमुख है।

चलो बुलावा आ गया है,
पवन के झोंके से,
कर ले हम दीदार मैया का,
दिल के झरोखे से,
हमें दीदार मिल जाए,
मैया का प्यार मिल जाए।।

तर्ज – लाल दुपट्टा उड़ गया रे।



हम भी तेरे दरबार का,

अद्भुत नजारा देख ले,
मिलता है जिस पल दरस,
वह पल सुहाना देख ले,
जय कार तेरी हम करते हैं,
गुणगान तेरा मां गाते हैं,
मिलता है यह पल सभी को,
बड़े ही मौके से,
कर ले हम दीदार मैया का,
दिल के झरोखे से,
हमें दीदार मिल जाए,
मैया का प्यार मिल जाए।।



जिस पर हो तेरा करम,

दरबार वही आएगा,
तेरे चरणों में मैया जी,
शीश वो झुकाएगा,
महिमा तेरी हम ना जाने,
तेरे दरस की दीवाने,
भक्त तेरे रुकते नहीं हैं,
किसी के रोके से,
कर ले हम दीदार मैया का,
दिल के झरोखे से,
हमें दीदार मिल जाए,
मैया का प्यार मिल जाए।।



घंटियों की गूंज से,

सारा जहां गुंजित हुआ,
देख कर जलवा तेरा मां,
हर कोई मोहित हुआ,
महिमा तेरी हम ना जाने,
तेरे दरस की दीवाने,
भक्त तेरे रुकते नहीं है,
किसी के रोके से,
कर ले हम दीदार मैया का,
दिल के झरोखे से,
हमें दीदार मिल जाए,
मैया का प्यार मिल जाए।।

यह भी जानें:  लीला घोड़े वाला ओ धोलकी धजा वाला ओ भजन लिरिक्स - Leela Ghode Wala O Dholki Dhaja Wala O Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


चलो बुलावा आ गया है,

पवन के झोंके से,
कर ले हम दीदार मैया का,
दिल के झरोखे से,
हमें दीदार मिल जाए,
मैया का प्यार मिल जाए।।



Added By – 

Ashish Sondhi
08948323606
Video Not Available


 

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like