भजन

चलो रे खाटू के दरबार खाटू श्याम भजन लिरिक्स – Chalo Re Khatu Ke Darbar Khatu Shyam Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन खाटू श्याम जी के दरबार की महिमा का वर्णन करता है, जहाँ वे शीश का दानी और लखदातार के रूप में विराजमान हैं।
  • – भजन में बाबा के चरणों में शरण लेने और उनकी दया पाने का आह्वान किया गया है।
  • – खाटू श्याम जी को कलयुग के अद्भुत देव के रूप में बताया गया है, जो भक्तों के भंडार को भर देते हैं।
  • – वे हारे हुए लोगों के सहारा, डूबते हुए की नाव पार लगाने वाले और भक्तों के दुखों को बिना कहे समझने वाले हैं।
  • – भजन में बाबा की ऐसी सरकार की प्रशंसा की गई है जो बिना बोले भक्तों की झोली भर देती है।
  • – यह भजन स्वाति अग्रवाल द्वारा गाया गया है और भक्तों को खाटू के दरबार आने का निमंत्रण देता है।

चलो रे खाटू के दरबार,
जहाँ बिराजे शीश का दानी,
मेरा लखदातार,
चलों रे खाटू के दरबार,
चलों रे खाटू के दरबार।।



शरण बाबा की आ जाओ,

जो चाहो वो सबकुछ पाओ,
चरण में शीश नवा जाओ,
दया बाबा की पा जाओ,
कलयुग का है देव निराला,
कलयुग का है देव निराला,
भर देगा भंडार,
चलों रे खाटू के दरबार,
चलों रे खाटू के दरबार।।



वहाँ हारे का सहारा है,

सांवरा सेठ हमारा है,
डूबते हुए को तारा है,
खिवैया वही हमारा है,
हिचकोले खाती नैया को,
हिचकोले खाती नैया को,
कर दे परली पार,
चलों रे खाटू के दरबार,
चलों रे खाटू के दरबार।।



भगत की आँखों को पढता,

नहीं कहना कुछ भी पड़ता,
बिना बोले दुखड़े हरता,
बिना मांगे झोली भरता,
‘हर्ष’ कहे दुनिया में दूजी,
‘हर्ष’ कहे दुनिया में दूजी,
ना ऐसी सरकार,
चलों रे खाटू के दरबार,
चलों रे खाटू के दरबार।।

यह भी जानें:  मुश्किल की घड़ियों में कोई काम न आया है भजन लिरिक्स - Mushkil Ki Ghadion Mein Koi Kaam Na Aaya Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


चलो रे खाटू के दरबार,

जहाँ बिराजे शीश का दानी,
मेरा लखदातार,
चलों रे खाटू के दरबार,
चलों रे खाटू के दरबार।।

Singer – Swati Agarwal

एप्प में इस भजन को कृपया यहाँ देखे ⏯


 

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like