भजन

चलते चलते तेरे धाम आ गया हूँ भजन लिरिक्स – Chalte Chalte Tere Dham Aa Gaya Hoon Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत एक भावुक यात्रा का वर्णन करता है, जिसमें व्यक्ति थक-हार कर अपने प्रिय के पास पहुंचता है।
  • – गीत में संघर्ष और उम्मीदों के बीच की पीड़ा और निराशा को दर्शाया गया है।
  • – “चलते चलते” का बार-बार दोहराव यात्रा की निरंतरता और थकावट को उजागर करता है।
  • – गीत में प्रेम और दर्द के मिश्रित भाव व्यक्त किए गए हैं, जहाँ हँसी के स्थान पर अब आंसू हैं।
  • – यह गीत आत्मा की गहराई से जुड़ी एक भावनात्मक अभिव्यक्ति है, जो प्रेम और जीवन के संघर्षों को दर्शाता है।

Thumbnail for chalte-chalte-tere-dham-aa-gaya-hun-lyrics

चलते चलते तेरे धाम आ गया हूँ,
मेरे श्याम आ गया हूँ,
थक हार चलते चलते,
सरे राह चलते चलते,
तेरे धाम आ गया हूँ,
मेरे श्याम आ गया हूँ,
थक हार चलते चलते,
सरे राह चलते चलते।।

तर्ज – चलते चलते यूँही कोई।



जिन्हे उम्र सारी सींचा,

जिन्हे उम्र सारी सींचा,
अरमानो के लहू से,
मेरे दिल के इस लहू से,
वो ही नश्तर, वो ही नश्तर,
दे रहे है वो ही खंजर दे रहे है,
सरे राह चलते चलते,
सरे राह चलते चलते,
तेरे धाम आ गया हूँ,
मेरे श्याम आ गया हूँ,
थक हार चलते चलते,
सरे राह चलते चलते।।



ये ही सोच थी की देखूं,

उन्हें हसते खिलखिलाते,
‘लहरी’ हसते खिलखिलाते,
अब वो ही अब वो ही,
अब वो ही है रुलाते,
कहाँ जाऊँ चलते चलते,
कहाँ जाऊँ चलते चलते,
तेरे धाम आ गया हूँ,
मेरे श्याम आ गया हूँ,
थक हार चलते चलते,
सरे राह चलते चलते।।



चलते चलते तेरे धाम आ गया हूँ,

मेरे श्याम आ गया हूँ,
थक हार चलते चलते,
सरे राह चलते चलते,
तेरे धाम आ गया हूँ,
मेरे श्याम आ गया हूँ,
थक हार चलते चलते,
सरे राह चलते चलते।।

यह भी जानें:  क्या माँगू जी मैं क्या मांगू श्याम भजन लिरिक्स - Kya Maangu Ji Main Kya Maangu Shyam Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

Singer : Uma Lahari


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like