भजन

चार भक्त बतलावण लागे मिलकः सलाह बणावण लागे – Chaar Bhakt Batlavan Lage Milak: Salah Banavan Lage – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन चार भक्तों की कहानियों के माध्यम से बालाजी की महिमा और कृपा का वर्णन करता है।
  • – प्रत्येक भक्त अपने जीवन में आए संकटों से बालाजी की दया और सहायता से उबरा है।
  • – भजन में बालाजी के नाम की जय-जयकार और उनकी स्तुति का बार-बार उल्लेख है।
  • – भक्तों ने बालाजी के प्रति अपनी आस्था और सच्चे ध्यान की महत्ता को बताया है।
  • – यह भजन संजय घंगास द्वारा गाया गया है और राकेश कुमार जी द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
  • – भजन में बालाजी की कृपा से जीवन में आने वाले बदलावों और सुख-शांति की बात की गई है।

चार भक्त बतलावण लागे,
मिलकः सलाह बणावण लागे,
जय जयकार मनावण लागे,
बालाजी के नाम की।।



एक जणा नयूं कहण लगा,

मेरे घर में संकट बाहरया था,
बालाजी ने दया करी,
लाया मेरः साहरा था,
एक गुप्ती बात बतावण लागे,
बाबा की बतलावण लागे,
जय जयकार मनावण लागे,
बालाजी के नाम की।।



हो दुजा बोलया बारा साल तं,

भाई तड़फे था माहरा,
जीया मेंहदीपुर के बालाजी ने,
गोदी में दीया लाल खिला,
गुप्ती गुप्ती बतावण लागे,
बाबा की बतलावण लागे,
जय जयकार मनावण लागे,
बालाजी के नाम की।।



तीजा बोलया दारू छुटजया,

बालाजी पे जा क ने,
देखी भाली शान स,
देख लियो बेसक अजमाके ने,
भक्तां ने समझावण लागे,
बाबा की बतलावण लागे,
जय जयकार मनावण लागे,
बालाजी के नाम की।।



महेंद्र पंछी पार लगादे,

सच्चा ध्यान लगावेगा,
हवासिंह भी बैठ शरण में,
सच्चा ध्यान लगावेगा,
भक्त भक्तणी बतलावण लागे,
बाबा की बतलावण लागे,
बाबा की बतलावण लागे,
जय जयकार मनावण लागे,
बालाजी के नाम की।।

यह भी जानें:  मुझको यकीन है आएगा दिलदार सांवरा भजन लिरिक्स - Mujhko Yakeen Hai Aayega Dildar Sanwara Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


चार भक्त बतलावण लागे,

मिलकः सलाह बणावण लागे,
जय जयकार मनावण लागे,
बालाजी के नाम की।।

Singer – Sanjay Ghangas
भजन प्रेषक – राकेश कुमार जी,
खरक जाटान(रोहतक)
( 9992976579 )


https://youtu.be/HYo33dh1Cu8

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like