भजन

चारभुजा रा नाथ थारी सेवा करा दिन रात भजन लिरिक्स – Charbhuja Ra Nath Thari Seva Kara Din Raat Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन चारभुजा रा नाथ (भगवान) की भक्ति और सेवा की भावना को व्यक्त करता है।
  • – भजन में भगवान से निरंतर सेवा करने और उनके आशीर्वाद की प्रार्थना की गई है।
  • – भगवान को भक्तों की पीड़ा हरने वाला, खुशियों का दाता और संकटों से उबारने वाला बताया गया है।
  • – भजन में भगवान से दर्शन, कृपा और जीवन भर साथ देने की विनती की गई है।
  • – यह गीत भक्तों के विश्वास और भगवान के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
  • – गायक राजेन्द्र जैन “राजू” ने इस भजन को प्रस्तुत किया है।

Thumbnail for charbhuja-ra-nath-thari-seva-kare-din-raat-lyrics

चारभुजा रा नाथ थारी,
सेवा करा दिन रात,
चारभुजा रा नाथ,
थारी सेवा करा दिन रात,
मेरे सिर पे रख दो हाथ,
चारभुजा रा नाथ थारी,
सेवा करा दिन रात।।

तर्ज – एक तेरा साथ।



मेरी नजर के तुम,

मेरे श्याम जी राजा,
भक्ता की पीड़ हरे,
दरबार में जो भी,
आये तेरे बनके,
उनके सब काज करे,
खुशियों की दाता,
देते तुम सबको सौगात,
मेरे सिर पे रख दो हाथ,
चारभुजा रा नाथ थारि,
सेवा करा दिन रात।।



दर्शन देवो एक दिन,

आकर के भजनों में,
विनती हम रोज करे,
अंधे को आँखे दी,
निर्धन को धन देते,
चाकरियाँ मोज करे,
तेरे दर पे नाथ,
होती कृपा की बरसात,
मेरे सिर पे रख दो हाथ,
चारभुजा रा नाथ थारि,
सेवा करा दिन रात।।



जिसने भी ध्याया है,

उसने ही पाया है,
बड़े उपकार किये,
जिनकी भी कश्ती का,
तू है बना मांझी,
वो भव से तार दिया,
‘राजू’ का भी श्याम,
देना मरते दम तक साथ,
मेरे सिर पे रख दो हाथ,
चारभुजा रा नाथ थारि,
सेवा करा दिन रात।।

यह भी जानें:  ना राम नाम लीनो तेने भरी जवानी में भजन लिरिक्स - Na Ram Naam Leeno Tene Bhari Jawani Mein Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


चारभुजा रा नाथ थारी,

सेवा करा दिन रात,
चारभुजा रा नाथ थारि,
सेवा करा दिन रात,
मेरे सिर पे रख दो हाथ,
चारभुजा रा नाथ थारी,
सेवा करा दिन रात।।

Singer : Rajender Jain “Raju”


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like