भजन

चरणों में रहने दो करता हूँ अरदास साईं बाबा भजन – Charanon Mein Rehne Do Karta Hoon Ardas Sai Baba Bhajan – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन श्रद्धा और भक्ति की भावना से भरा हुआ है, जिसमें भक्त अपने बाबा के चरणों में रहने की प्रार्थना करता है।
  • – भजन में जीवन की कठिनाइयों और दुखों का उल्लेख है, और बाबा से दया और सहारा माँगा गया है।
  • – भक्त बाबा के दर्शन की तीव्र इच्छा व्यक्त करता है और उनकी दयालुता पर विश्वास रखता है।
  • – भजन में आत्म-स्वीकार और अपनी कमियों को स्वीकार करते हुए बाबा से मार्गदर्शन की प्रार्थना की गई है।
  • – यह भजन शिर्डी के बाबा के प्रति गहरी श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है, जो मन को शांति और आशा प्रदान करता है।

चरणों में रहने दो,
करता हूँ अरदास,
दूर से मन में,
लाया यही आस,
चरणों में रहने दो।।

तर्ज – अँखियो को रहने दो।



ग़म का सताया हूँ मै,

जग का हूँ मारा,
करके दया बाबा,
दे दो सहारा,
तारो या मारो बाबा-२,
अब है तेरे हाथ,
दूर से मन में,
लाया यही आस,
चरणों में रहने दो।।



राह निहारे तेरी,

नयना यह मेरे,
तरस रहे है बाबा,
दरश को तेरे,
आकर बुझा दो मेरे-२,
नैनो की आज प्यास,
दूर से मन में,
लाया यही आस,
चरणों में रहने दो।।



तुम हो दयालू बड़े,

कहती ये दुनिया,
मेरे शिर्डी वाले मुझमे,
बहुत है कमियाँ,
कमियो अपनी बाबा-२,
आए मुझे लाज,
दूर से मन में,
लाया यही आस,
चरणों में रहने दो।।



चरणों में रहने दो,

करता हूँ अरदास,
दूर से मन में,
लाया यही आस,
चरणों में रहने दो।।

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
श्री शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923

यह भी जानें:  पिछम धरा में राजा रामदेव वे जोधा अजमल वाला भजन लिरिक्स - Pichham Dhara Mein Raja Ramdev Ve Jodha Ajmal Wala Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

वीडियो उपलब्ध नहीं।


 

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like