भजन

चरणों में बैठे हनुमान राम जी के मंदिर में भजन लिरिक्स – Charanon Mein Baithe Hanuman Ram Ji Ke Mandir Mein Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में हनुमान जी को राम जी के मंदिर में उनके चरणों में बैठे हुए दर्शाया गया है।
  • – हनुमान जी को श्री राम की आँख का तारा और माँ अंजनी के लाल के रूप में पूजा जाता है।
  • – हनुमान जी सभी भक्तों को वरदान और सम्मान प्रदान करते हैं।
  • – वे लंका जाकर सीता माता की सुधि लाते हैं और अभिमान को कम करते हैं।
  • – हनुमान जी संकट मोचन और रणभूमि के वीर के रूप में जाने जाते हैं।
  • – गीत में हनुमान जी की भक्ति और उनकी महिमा का गुणगान किया गया है।

Thumbnail for charno-mein-baithe-hanuman-lyrics-in-hindi

चरणों में बैठे हनुमान,
राम जी के मंदिर में,
राम जी के मंदिर में,
रघुवर के मंदिर में,
चरणों में बैठे हनुमान,
राम जी के मंदिर में।।



श्री राम की आँख के तारे,

माँ अंजनी के लाल दुलारे,
देते सभी को वरदान,
राम जी के मंदिर में,
चरणों मे बैठे हनुमान,
राम जी के मंदिर में।।



लंका जाए सिया सुधि लाए,

अभिमानी का मान घटाए,
देते सभी को सम्मान,
राम जी के मंदिर में,
चरणों मे बैठे हनुमान,
राम जी के मंदिर में।।



‘तेजू’ ध्यान धरो बलवीरा,

संकट मोचन अति रनधीरा,
करते तुम्हारा ध्यान,
राम जी के मंदिर में,
चरणों मे बैठे हनुमान,
राम जी के मंदिर में।।



चरणों मे बैठे हनुमान,

राम जी के मंदिर में,
राम जी के मंदिर में,
रघुवर के मंदिर में,
चरणों मे बैठे हनुमान,
राम जी के मंदिर में।।

Singers: Baby Khushboo, Tejandra


यह भी जानें:  ढफ बाजे कुंवर किशोरी के ढफ बाजे भजन लिरिक्स - Dhaf Baje Kunwar Kishori Ke Dhaf Baje Bhajan Liriks - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like