भजन

चित चरणों में बाबा के लगा ले नसीब तेरे जाग जाएंगे – Chit Charanon Mein Baba Ke Laga Le Naseeb Tere Jaag Jayenge – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान राम और हनुमान जी की भक्ति और उनके चरणों में समर्पण की महिमा का वर्णन करता है।
  • – कथा कीर्तन और राम नाम का जप नसीब जागाने का माध्यम बताया गया है।
  • – हनुमान जी को बल, बुद्धि और भक्ति के दाता के रूप में पूजने का आग्रह किया गया है।
  • – राम और हनुमान की भक्ति से जीवन के बिगड़े काम बनते हैं और भाग्य सुधरता है।
  • – गीत में भक्तों को अपने नसीब को जागृत करने और भगवान के चरणों में सिर झुकाने का संदेश दिया गया है।

Thumbnail for chit-charno-me-baba-ke-lagale-hanuman-ji-bhajan-lyrics

चित चरणों में बाबा के लगा ले,
नसीब तेरे जाग जाएंगे,
नसीब तेरे जाग जाएंगे,
सोए अपने नसीब जगा ले,
नसीब तेरे जाग जाएंगे।।



कथा कीर्तन होता जहाँ श्री राम का,

दर्शन होता वहां वीर हनुमान का,
राम नाम की तू ज्योत जगा ले,
नसीब तेरे जाग जाएंगे,
नसीब तेरे जाग जाएंगे,
सोए अपने नसीब जगा ले,
नसीब तेरे जाग जाएंगे।।



दिल में बसा ले मेहंदूपुर वाले को,

राम जी के प्यारे को अंजनी दुलारे को,
सियाराम जी की जय जय बुला ले,
नसीब तेरे जाग जाएंगे,
नसीब तेरे जाग जाएंगे,
सोए अपने नसीब जगा ले,
नसीब तेरे जाग जाएंगे।।



राम जी के जिसने सारे काज सवारे,

भरत जैसा भाई इन्हे राम जी पुकारे,
अपने बिगड़े तू काम बना ले,
नसीब तेरे जाग जाएंगे,
नसीब तेरे जाग जाएंगे,
सोए अपने नसीब जगा ले,
नसीब तेरे जाग जाएंगे।।



भक्ति शक्ति दाता वीर हनुमान जी,

बल बुद्धि के दाता वीर हनुमान जी,
शीश चरणों में इनके झुका ले,
नसीब तेरे जाग जाएंगे,
नसीब तेरे जाग जाएंगे,
सोए अपने नसीब जगा ले,
नसीब तेरे जाग जाएंगे।।

यह भी जानें:  ओ साँवरे तेरा खाटू ना छूटे रे भजन लिरिक्स - O Sanware Tera Khatu Na Chhute Re Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


चित चरणों में बाबा के लगा ले,

नसीब तेरे जाग जाएंगे,
नसीब तेरे जाग जाएंगे,
सोए अपने नसीब जगा ले,
नसीब तेरे जाग जाएंगे।।

Singer : Ranjeet Raja


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like