भजन

छुप छुप मीरा रोए दर्द ना जाने कोए भजन लिरिक्स – Chhup Chhup Meera Roye Dard Na Jane Koye Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन मीरा की श्याम (कृष्ण) से दूर होने की पीड़ा और उनके रूठ जाने की व्यथा को दर्शाता है।
  • – भजन में मीरा के पाप और दुखों का उल्लेख है, जो उनके भाग्य और प्रेम में बाधा बने हैं।
  • – मीरा की छुप-छुप कर रोने की भावना और उनके अंदर के दर्द को कोई समझ नहीं पाता।
  • – विष पीने और मरते हुए भी जीने की व्यथा से मीरा की गहरी आत्मीय पीड़ा प्रकट होती है।
  • – अंत में गोविंद, हरि, गोपाल के नामों का जाप कर भजन में भक्ति और शांति की कामना की गई है।

Thumbnail for chup-chup-meera-roye-dard-na-jane-koi-lyrics

मोसे मेरा श्याम रूठा,
काहे मोरा भाग फूटा,
काहे मैंने पाप ढोए,
अंसुवन बीज बोए,
छुप छुप मीरा रोए,
दर्द ना जाने कोए,
मोसे मेरा श्याम रूठा।।

जय श्याम राधेश्याम राधेश्याम,
जय श्याम राधेश्याम राधेश्याम।



मैं ना जानूं, तू ही जाने,

जो भी करूँ मैं, मन ना माने,
पीड़ा मन की, तू जो ना समझे,
क्या समझेंगे लोग बेगाने,
काँटों की सेज सोहे,
छुप छुप मीरा रोए,
दर्द ना जाने कोए,
मोसे मेरा श्याम रूठा।।



विष का प्याला, पीना पड़ा है,

मरकर भी मोहे, जीना पड़ा है,
नैन मिलाए, क्या गिरधर से,
गिर गई जो, अपनी ही नज़र से,
रो रो नैना खोए,
छुप छुप मीरा रोए,
दर्द ना जाने कोए,
मोसे मेरा श्याम रूठा।।



मोसे मेरा श्याम रूठा,

काहे मोरा भाग फूटा,
काहे मैंने पाप ढोए,
अंसुवन बीज बोए,
छुप छुप मीरा रोए,
दर्द ना जाने कोए,
मोसे मेरा श्याम रूठा।।

गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
राधा रमण हरि गोपाल बोलो,
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो।

यह भी जानें:  राधे के चरणों में गिरकर आसूँ मोती बन जाते भजन लिरिक्स - Radhe Ke Charanon Mein Girkar Aasoon Moti Ban Jaate Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

– भजन प्रेषक –
आशुतोष त्रिवेदी।
7869697758


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like